राहत की खबर : MP में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, पॉजिटिविटी रेट 11.83 प्रतिशत

राहत की खबर : MP में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, पॉजिटिविटी रेट 11.83 प्रतिशत


mp में टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए 50,000 लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया है

Bhopal. मध्य प्रदेश में अब कोरोना टेस्ट की व्यवस्था में भी तेजी के साथ सुधार हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड टेस्ट कराए गए हैं. 1 दिन में सबसे ज्यादा 68351 टेस्ट हुए हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona) रोकने की कोशिशें अब असर दिखाने लगी है. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी आने आ रही है. संक्रमण के मामले में कभी  टॉप 5 राज्यों में शामिल एमपी (MP) अब 15वें नंबर पर है और प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 11.83 फ़ीसदी हो गया है. एक्टिव केस की संख्या 8087 पर आ गयी है और रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है. प्रदेश में रिकवरी रेट 84.47 फ़ीसदी हो गया है. मध्य प्रदेश में अब कोरोना टेस्ट की व्यवस्था में भी तेजी के साथ सुधार हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड टेस्ट कराए गए हैं. 1 दिन में सबसे ज्यादा 68351 टेस्ट हुए हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए 50,000 लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया है. सरकार का दावा है कि ग्रामीण इलाकों में भी हालात में तेजी के साथ सुधार हो रहा है. कोरोना के हालात की समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने किल कोररोना अभियान को पूरी गंभीरता के साथ चलाने के लिए कहा है. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 25000 से ज्यादा कोविड-19 मरीज़ों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर जरूरी व्यवस्थाएं बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा इस बीमारी के लिए जरूरी दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट पर रहे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए किये जा रहे काम का प्रेजेंटेशन भी दिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना   संक्रमण के लिए मंत्रियों की तरफ से सुझाव भी मांगे हैं.

अच्छे संकेत प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा सरकार के प्रयासों का असर है कि अब प्रदेश में तेजी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण कम हो रहा है. पॉजिटिविटी रेट में सुधार हो रहा है रिकवरी रेट में भी वृद्धि हो रही है जो अच्छे संकेत हैं.









Source link