- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Total Lockdown Will Remain Till 6 In The Morning Of May 24, Marriage Is Not Allowed Until May 31
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिंगरौली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगरौली कलेक्ट्रेट में बैठक लेते कोविड प्रभारी मंत्री।
- क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में एक सप्ताह कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर हुआ फैसला
सिंगरौली जिले में 12 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए 24 मई की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। वहीं 31 मई तक शादियों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बात का निर्णय जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सभी व्यापारियों, औद्योगिक समूहों, समाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों की बातचीत के बाद कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने लिया है। उन्होंने बैठक में बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिन जिलों में 5 फीसदी से उपर केस आ रहे है।
उन जिलों में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरतने के आदेश है। इसीलिए जिलेभर की भौगोलिक स्थितियों को देखने के बाद सबकी सहमति से निर्णय लिया गया है। इस बैठक में कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल के साथ सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।
31 मई तक नहीं बजेगी शहनाई
कलेक्टर ने बताया कि 5 मई तक की गाइड लाइन में 10-10 लोगों को शादी विवाह करने की छूट थी। जिसमे नाई, पंडित, डीजे, बैंड, बाजा, बारात, हलवाई आदि को शामिल किया गया था। लेकिन 6 मई के बाद सिंगरौली जिले में पूर्णत: कार्यक्रमों में पाबंदी लगी दी गई थी। अब शुक्रवार की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 31 मई तक शादी विवाह नहीं आयोजित किए जाएंगे। अगर ऐसा करता कोई पाया गया तो महामारी अधिनियम की धारा के तहत जुर्माना व जेल हो सकती है।
पहले 17 मई तक था लॉकडाउन
कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने बताया कि पहले सिंगरौली जिला में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित था। लेकिन बीते दिनों राज्य सरकार की नई गाइड लाइन के आधार पर कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद सभी की सहमति से 24 मई की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान फल-सब्जी की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी। हालांकि थोड़ा बहुत फेरी वालों व ठेले वालों को छूट रहेगी। बाकी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
जिले में 1785 एक्टिव केस
गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में सिंगरौली जिले में बीते दिन 110 पॉजिटिव केस मिले है। वहीं जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1785 पहुंच चुकी है। जबकि बीते दिन 236 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंचे है। अभी तक 7962 कुल पॉजिटिव केस आ चुके है। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 6112 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 65 मौतें ही हुई है।