विराट और अनुष्का ने कोरोना राहत के लिए 7 मई को अभियान शुरू किया था. इस कपल ने खुद 2 करोड़ रुपए दान दिए थे. (Virat Kohli Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 7 मई को कोरोना से जंग के खिलाफ फंड इकठ्ठा करने के लिए अभियान की शुरुआत की थी. इस कपल की एक आवाज पर समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर दान दिया और 7 दिन में ही 11 करोड़ रुपए इकठ्ठा हो गए.
विराट कोहली ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनके द्वारा शुरू किए गए अभियान में मदद करन वालों का शुक्रिया अदा किया है. (Virat Kohli Twitter)
अनुष्का शर्मा ने भी मदद करने वालों का शुक्रिया अदा कियाअनुष्का ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में 11 करोड़ रुपए जुटाने के इस अभियान में मदद करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया आप लोगों ने इस नेक काम में जैसी एकजुटता दिखाई है, उसकी भावना से मैं हैरान हूं. हम यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमने अपने प्रारंभिक लक्ष्य से अधिक उठाया है और यह जीवन को बचाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा. भारत के लोगों की मदद के लिए बड़ा दिल दिखाने के लिए आप सभी लोगों का शुक्रिया.
Truly amazed and humbled by the spirit of solidarity that you all have shown. We are proud to announce that we have raised more than our initial target and it will go a long way to save lives. Thank you for your overwhelming support in helping the people of India. pic.twitter.com/yqi2Qfjvry
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2021
ICC Test Rankings: टीम इंडिया को खतरा, न्यूजीलैंड एक मैच जीत छीन सकता है नंबर 1 की कुर्सी
MPL ने 5 करोड़ रुपए डोनेट किए इस अभियान में एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपए डोनेट किए थे. इसके लिए भी कोहली ने एमपीएल का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने लिखा था कि कोविड -19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में 5 करोड़ के उदार योगदान के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन का धन्यवाद. आपकी मदद से हमने अब अपना लक्ष्य 11 करोड़ तक बढ़ा दिया है. अनुष्का और मैं आपके बिना शर्त समर्थन के लिए गहराई से आभारी हैं.