Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गावस्कर (दाएं) ने कहा कि वॉर्नर एक शानदार बैट्समैन हैं और उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप करने का फैसला हैरान करने वाला था।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2021 सीजन में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा। टीम ने 7 में से 6 मैच गंवाए और लीग सस्पेंड होने तक पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। टीम ने बीच सीजन में ही डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया। उनकी जगह न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को कप्तानी सौंपी गई। इतना ही नहीं अगले मैच में वॉर्नर को प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने SRH के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब एक फ्रेंचाइजी बीच सीजन कप्तान को बर्खास्त कर सकती है, तो उनमें फुटबॉल क्लब की तरह कोच को भी हटाने का दम होना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि वॉर्नर एक शानदार बैट्समैन हैं और उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप करने का फैसला हैरान करने वाला था।
”वॉर्नर को प्लेइंग-11 से हटाना गलत फैसला”
गावस्कर ने कहा- IPL सस्पेंड होने से हैदराबाद का जरूर कुछ समय मिल गया। वे अब वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के फैसले पर अच्छे से सोच विचार कर सकेंगे। पर उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया जाना अच्छा नहीं था। वॉर्नर थोड़ी स्लो बैटिंग कर रहे थे, पर वे रन बना रहे थे। दूसरे बैट्समैन की मदद से वह रन भी कीमती थे। इसके बावजूद उन्हें बाहर किया गया। वे जरूरत के समय टीम के लिए शानदार बैटिंग कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वॉर्नर वॉटर ब्वॉय की भूमिका में दिखे।
”फुटबॉल की तरह क्रिकेट भी अपनाए नए नियम”
गावस्कर ने कहा- उन्हें कैप्टेंसी से हटाने का फैसला काफी समय तक चर्चा का विषय रहेगा। पर मेरे मन में एक सवाल है। अगर कप्तान को बीच सीजन हटाया जा सकता है, तो कोच को क्यों नहीं? IPL में भी फुटबॉल लीग की तरह सिस्टम होना चाहिए। फुटबॉल लीग में क्लब के नहीं जीतने पर कोच को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाता है। इसी तरह क्रिकेट में कप्तान या खिलाड़ी नहीं, कोच को बर्खास्त करना चाहिए।
”हैदराबाद टीम को थोड़ी राहत मिली होगी”
गावस्कर ने कहा कि IPL पोस्टपोन होने से SRH को थोड़ी राहत तो मिली होगी। उन्होंने कहा- हैदराबाद के लिए यह सीजन किसी डरावने सपने की तरह रहा। वे इसे भुलाना चाहेंगे। अब वे जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेकर, बल्कि अच्छे से मीटिंग कर, सोच-विचार कर वापसी करेंगे।

बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान वॉर्नर। उन्होंने इस सीजन में 6 मैच में 32.16 की औसत और 110.28 के स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए। इसमें 2 फिफ्टी भी शामिल है।
SRH ने कप्तान बदला, पर किस्मत नहीं बदली
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली हार के बाद वॉर्नर और टीम मैनेजमेंट में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वॉर्नर ने CSK के खिलाफ मैच में सीनियर बैट्समैन मनीष पांडे को बेंच पर बिठा दिया था।
बाद में वॉर्नर की इस फैसले को लेकर आलोचना भी हुई थी। इसके बाद ही उन्हें कप्तानी से हटाया गया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विलियम्सन ने कप्तानी की। इसके बावजूद टीम की किस्मत नहीं पलट सकी। RR ने SRH को 55 रन से हराया था।