- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Ban Successful In City, Super Spreader Getting Weddings In The Countryside, 90 Infected In Three Villages In 24 Hours
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गांव की सीमाएं की सील
- स्यावरी के भेला खुर्द, भितरवार के ईटमा, रिछेरा व अमरोल बने हॉट स्पॉट, सीमाएं की सील
शहर में शादियों पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। पर गांव-देहात में शादियां कोरोना महामारी फैलाने में सुपर स्प्रेडर साबित हो रही हैं। बीते 24 घंटे में तीन गांव में 90 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से आधा सैकड़ा संक्रमित बीते 10 से 12 दिन में शादियों में शामिल हुए हैं। मुरार के स्यावरी पंचायत स्थित भेला खुर्द गांव में तो कुछ ही घंटों में 28 संक्रमित मिले हैं। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य है। घर के ज्यादातर लोग 30 अप्रैल को शादी में शामिल हुए थे उसके बाद ही सर्दी, खांसी और बुखार ने परिवार को लोगों को घेर लिया था। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों ने इन गांव को सील कर दिया है। 24 घंटे में मिले संक्रमितों को उनके ही घर में आइसोलेशन में रखा गया है। गांव में किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी है। देहात-गांव में शादियां रोकना और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन अभी तक नाकाम रहा है।

मुरार के स्यावरी पंचायत के भेला खुर्द गांव में कोरोना ब्लास्ट के बाद इंतजाम करतीं SDM
2 से 15 साल के 7 बच्चे भी संक्रमित
- मुरार ब्लॉक के स्यावरी पंचायत के भेला खुर्द गांव में कुछ घंटों में 28 संक्रमित निकले हैं। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हैरत की बात यह है कि इनमें से 7 बच्चे हैं जिनकी उम्र 2 से 15 साल के बीच की है। यहां कोरोना ब्लास्ट कैसे हुआ इसके बारे में भी बात कर लेते हैं। यहां सोनेराम कुशवाह की हालत बिगड़ी थी। टेस्ट कराने पर वह कोरोना संक्रमित निकले और गंभीर हालत होने पर बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद SDM मुरार पुष्पा पुषाम भेला खुर्द पहुंची। यहां परिवार व आसपास के लोगों के रैपिट एंटीजन टेस्ट कराए, जिसमें बच्चे, महिलाओं सहित 28 संक्रमित मिले हैं। यहां पता लगा कि 30 अप्रैल को गांव में मोहनसिंह की शादी में परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे। तभी से खांसी, जुकाम व बुखार था। गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
अमरोल में भी 24 घंटे में 27 संक्रमित मिले
- भितरवार सर्कल के ईटमा गांव में कोरोना ब्लास्ट के बाद अब अमरोल गांव हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां भी बीते 24 घंटे में रैपिट एंटीजन टेस्ट के बाद 27 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें एक परिवार के 7 और दूसरे परिवार के 11 सदस्य हैं। पूरे गांव में ऐसा कोई घर नहीं है जहां सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज नहीं हो। पर यहां के लोग झोलाछाप डॉक्टरों से बुखार, खांसी की दवा लेकर बैठे थे। यह टेस्ट कराने नहीं जा रहे थे। प्रशासन की टीम ने स्पॉट पर पहुंचकर टेस्ट किए तो एक के बाद एक संक्रमित मिलना शुरू हुए। यहां भी बीते 10 दिन में तीन शादियां हुई हैं जिसमें गांव के लोग खूब नाचे गाए थे। गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
ईटमा, रिछेरा में भी हालत खराब
- भितरवार सर्कल के ईटमा गांव में तो पहले ही हालात खराब थे। यहां हर घर में खर्दी, खांसी और बुखार के मरीज हैं, लेकिन टेस्ट नहीं करा रहे हैं। सात दिन पहले पहले यहां 2 दिन की सैंपलिंग में एक सैकड़ा संक्रमित मिले थे, जबकि रिछेरा गांव अभी नया हॉट स्पॉट बना है। यहां भी बीते 24 घंटे में 20 से ज्यादा संक्रमित मिले थे। इनमें महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं। यहां भी संक्रमितों के बारे में पता लगा है कि यह 3 मई को गांव की एक शादी में शामिल हुए थे। यहां भी गांव की सीमाओं पर प्रशासन ने पांबदियां लगा दी हैं।