- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Head Was Cut Into The Sack, The Dead Body Was Tied In A Well And Thrown Into The Well, The Smell Was Exposed, The Identity Of The Deceased Was Not Identified.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुएं से लाश निकलवाकर पंचनामा बनाती पुलिस।
- मोतीनगर थाना क्षेत्र के सूबेदार वार्ड में स्थित कुएं का मामला
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के सूबेदार वार्ड में एक बेकरी के पास स्थित कुएं में शुक्रवार रात बोरे में बंद एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला धारदार हथियार से गला काटकर नृशंस तरीके से की गई हत्या कहा है। युवक का पहले गला काटा गया। इसके बाद उसका धड़ बोरे में रखकर और सीने पर पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया था। पत्थर ज्यादा वजनी नहीं होने के कारण बोरा पानी में डूब नहीं पाया। जिससे वारदात सामने आ गई।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
सूचना पर मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। बोरा बाहर निकाला गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देर रात तक धड़ से अलग सिर की तलाश चलती रही। कुएं में शनिवार सुबह से फिर सर्चिंग की जाएगी। शुक्रवार रात मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली कि सूबेदार वार्ड स्थित बैकरी के पास कुएं में बोरे में बंद किसी की लाश पड़ी है। लाश सडऩे से बदबू आ रही थी। मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह मौके पर पहुंचे।
बोरे को बाहर निकलवाकर खोला गया तो बगैर सिर की लाश देख पुलिस सन्न रह गई। युवक की हत्या थी। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। लाश करीब तीन दिन पुरानी है। मामले में रात 9.30 बजे तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए पड़ताल कर रही है।

कुएं में पड़ी लाश।