Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा रेप।
सेहरा बंधने से पहले एक युवक की पुलिस ने बारात निकाली। आरोपी ने 22 वर्षीय युवती को पांच सालों से प्रेम संबंध में फंसाए रखा। इसके बाद उसे धोखा देकर दूसरी युवती से घर बसाने जा रहा था। बारात निकलने से पहले युवती को प्रेमी के धोखे की भनक लग गई। उसने बरेल थाने की गौर चौकी पहुंच कर रेप का प्रकरण दर्ज करा दिया।
बरेला क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2016 में वह अपनी मौसी के घर गई थी। वहां पर देवरी बसानिया निवासी 24 वर्षीय राकेश ऊईके से मुलाकात हुई थी। इसके बाद राकेश और उसकी फोन पर बात होने लगी। दाेनों में प्यार हो गया। जुलाई 2017 में ज्योति अपनी मौसी के घर फिर गई। वहां राकेश उईके ने उसे अकेला पाकर जबरन रेप किया। विरोध करने पर कहा कि वह उससे शादी कर लेगा।
युवती की शिकायत पर रेप का प्रकरण दर्ज
इसके बाद युवती अपने घर वापस आ गई। 2017 से अप्रैल 2021 के बीच में राकेश ने कई बार युवती के गांव जाकर उसके खेत में संबंध बनाए। कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि राकेश की शादी तय हो गई है। 13 को राकेश की बारात निकलने वाली थी। तभी युवती चौकी पहुंच गई। गौर चौकी की पुलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ धारा 376 (2) (N) दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
छोटे भाई की निकली बारात
राकेश की गिरफ्तारी के बाद उसकी होने वाली पत्नी के घरवालों ने उसके छोटे भाई से शादी का प्रस्ताव दिया। बताया कि उनके घर में शादी की सारी तैयारियां हो चुकी है। रिश्तेदारों के दबाव के बाद छोटा भाई दूल्हा बना।