ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलहाल मालदीव में रुके हुए हैं. (Glenn Maxwell/Twitter)
माले (मालदीव). इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद अभी मालदीव में फंसे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर, प्रशिक्षक और कमेंटेटर विशेष विमान से रविवार को स्वदेश लौट सकते हैं, हालांकि उन्हें अब भी अपनी सरकार से इसके लिए पुष्टि की प्रतीक्षा है. आईपीएल 2021 को निलंबित किए जाने के बाद 14 खिलाड़ियों सहित कुल 38 ऑस्ट्रेलियाई छह मई को मालदीव चले गये थे, क्योंकि उनकी सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ”अभी जो योजना तैयार की जा रही है उसके अनुसार 38 लोगों का समूह रविवार 16 मई को विशेष विमान से मालदीव से मलेशिया होते हुए सिडनी लौट सकता है जहां उन्हें 14 दिन के कड़े पृथकवास पर रहना होगा.” इसमें हालांकि कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार से मालदीव में फंसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को 15 मई के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति मिलने की प्रतीक्षा है.
सैम कर्रन ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश, साथ ही मांगी माफी रिपोर्ट में कहा गया है, ”क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ और बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलियाई सरकार से इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा है कि क्या उन लोगों को 15 मई के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति दी जाएगी जो हाल तक भारत में थे.” चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हस्सी कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण अभी चेन्नई में पृथकवास पर हैं.बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बादआईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई.
विराट-अनुष्का ने कोरोना से जंग के लिए 7 दिन में जुटाए 11 करोड़, दानदाताओं का ऐसे किया शुक्रिया उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. आईपीएल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही कोचिंग स्टाफ और कमेंट्री पैनल में भी कई विदेशी शामिल थे, जिन्हें सुरक्षित स्वदेश पहुंचाया गया.