MP को फिलहाल कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं, CM शिवराज ने जनत से की जीवनशैली बदलने की अपील

MP को फिलहाल कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं, CM शिवराज ने जनत से की जीवनशैली बदलने की अपील


सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है.

Bhopal. CM शिवराज सिंह ने कहा -आज ऐसी स्थिति नहीं है कि हम ये कह सकें कि संक्रमण को हमने काबू कर लिया है. स्थिति में सुधार है फिर भी अभी कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दे सकते. जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को इसका फैसला लेना है.

भोपाल. मध्य प्रदेश को फिलहाल कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिलेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया.  उन्होंने ज़िला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को हालात को देखते हुए इसका फैसला लेने का अधिकार दिया. 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं (12th board exam) स्थगित रहेंगी. परीक्षा कराने का फैसला बाद में हालात को देखकर लिया जाएगा. साथ ही 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल नहीं होंगी. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को ग्रेड दिया जाएगा. प्रदेश की जनता के नाम अपने वर्च्युल संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. स्टूडेंट्स को मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिये जाएंगे. इसी तरह 12 वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी हैं. सामान्य स्थिति होने पर ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी. फिलहाल कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं शिवराज सिंह ने कहा- हमें कई काम करने हैं. आज ऐसी स्थिति नहीं है कि हम ये कह सकें कि संक्रमण को हमने काबू कर लिया है. स्थिति में सुधार है फिर भी अभी कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दे सकते. जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को इसका फैसला लेना है. नहीं तो सारे किये धरे पर पानी फिर जाएगा. जहां संक्रमण की दर बहुत नीचे है वहां कर्फ्यू हटाया जा सकता है. लेकिन बहुत सोच समझकर वैज्ञानिकों से बात करके फैसला लेना. हमें वायरस के रहते हुए ज़िंदगी को जीने की आदत डालना होगी. पूरे एहतियात के साथ हमें घरों से निकलना होगा. क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप लोग जनता को जागरुक करें. जनता से अपील है कि हमें कोरोना संक्रमण को काबू में रखते हुए काम करना होगा. शादी-ब्याह, बड़े समारोह, मेले नहीं होंगे.जीवन शैली बदलें सीएम ने जनता से अपील की लोग स्वस्थ रखने के लिए योग करें. अपना आचरण बदलें. योग-प्राणायाम करें. सूरज के संपर्क में रहें. धूप लें. उससे ऊर्जा मिले. भोजन वो करें जो शरीर के लिए हितकारी हो. खाने के लिए न जीयें बल्कि अच्छा स्वास्थ रखने के लिए खाएं.

ऑक्सीजन प्लांट मुख्यमंत्री ने कहा 100 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट हम प्रदेश में लगा रहे हैं. इनमें से कुछ अगले महिने जून में शुरू हो जाएंगे. हर शख्स पेड़ ज़रूर लगाएं. इससे ऑक्सीजन मिलेगी. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम सबको सारे मतभेद भूलकर एक होकर लड़ना है. एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ें. हमें भरोसा है कि मध्य प्रदेश -हम मिलकर इस संक्रमण को रोकने का उपाय करेंगे. कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रयास करेंगे. हमने अपने कई लोगों को खोया है. आगे ये नुकसान न हो इसका ध्यान रखें. कोरोना हारेगा-मानवता जीतेगी. हमें ईश्वर मृत्यु से अमृत की ओर ले चलें. सबका मंगल हो-सबका कल्याण हो. लेकिन ये तब होगा जब सब मिलकर प्रयास करेंगे.









Source link