MP Board Exam: 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की स्थगित, सीएम ने की घोषणा

MP Board Exam: 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की स्थगित, सीएम ने की घोषणा


12वीं की परीक्षा से 20 दिन पहले नया टाइम टेबल जारी होगा.

MP Board 10th Exam Cancel : मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद़्द कर दी गई है. जबकि 12वीं पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है. यह घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है.

भोपाल. मध्य प्रदेश में भी कोरोना महामारी के कारण 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है. उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 10वीं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा. जबकि 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला होना बाकी है. उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा कोरोना संक्रमण तक स्थगित रहेगी. परीक्षा की तिथि से 20 दिन पहले नया टाइमटेबल जारी किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल भी 10वीं के छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. स्टूडेंट्स को मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिये जाएंगे. इसी तरह 12 वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी हैं. सामान्य स्थिति होने पर ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी.




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link