MP NEWS: मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालय संबद्धता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई.
MP NEWS: कोरोना के कारण मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालय संबद्धता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को एक माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. साथ ही नए कॉलेजों की संबद्धता तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है.
कोरोना के कारण स्थगित की गई एमपी बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. बोर्ड परीक्षा के साथ 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी हायर सेकेंडरी व्यवसायिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन के साथ ही शारीरिक शिक्षा पत्रोंपाधि परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 मई से आयोजित होनी थी, जिसे कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/