टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कारों पर दे रही है शानदार छूट.
नई दिल्ली. Tata Motors इस महीने अपनी सिलेक्ट कारों पर 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की ओर से ये ऑफर केवल 31 मई तक के लिए ही मान्य है. वहीं टाटा की ओर से इस ऑफर में टिगोर, टियागो और हैरियर जैसी एसयूवी को शामिल किया गया है. जिसमें कंपनी की ओर से कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कई अन्य फायदे मिल सकते है.
Tata Motors की इन कारों पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट – टाटा मोटर्स के अनुसार नई सफारी, अल्ट्रोज जैसी कारों पर ये ऑफर लागू नहीं होगा. अगर आप इन कारों को खरीदते है तो आपको इनके एक्स शोरूम प्राइस का ही पेमेंट करना होगा.
यह भी पढ़ें: बाइक से जाते नवविवाहित जोड़े के साथ पुलिस ने किया ये काम, IPS को पोस्ट करना पड़ा वीडियो, देखें यहां Harrier SUV पर डिस्काउंट – टाटा मोटर्स की ओर से इस एसयूवी पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. जो इसके XZA+, XZ+, Dark वेरिएंट पर अलग-अलग है. इसके साथ ही इस एसयूवी पर कंपनी की ओर से 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी दिया जा रहा है. जो कि वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है.
यह भी पढ़ें: IRTF ने गडकरी से कहा सड़कों से खत्म करें ब्लैक स्पॉट, जानिए कितने खतरनाक होते हैं ये Tata Tiago और Tiago पर ऑफर – टाटा मोटर्स की अपने सबसे पॉपुलर हैचबैक टियागो पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही इस कार पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वहीं टिगोर सेडान कार पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और इतने ही रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.