WTC फाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी दोबारा हुआ कोरोना पॉजिटिव

WTC फाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी दोबारा हुआ कोरोना पॉजिटिव


भारत को अगले महीने WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है (PIC: AP)

ऋद्धिमान साहा 25 मई से पहले कोरोना टेस्ट में निगेटिव नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाना का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में साहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे.

नई दिल्ली. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले साहा को 4 मई को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. साहा सहित कुछ खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले यह भारत के लिए बुरी खबर है. साहा को हाल में ही WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है. अगर साहा 25 मई से पहले कोरोना टेस्ट में निगेटिव नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाना का मौका नहीं मिलेगा. इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को एक सप्ताह के लिए मुंबई के एक होटल में बायो-बबल में प्रवेश करना है. बीसीसीआई ने साफ कहा है कि बायो-बबल में प्रवेश करने से हर खिलाड़ी को कोरोना निगेटिव होना जरूरी है.







Source link