बैकी डाउनी वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट हैं (फोटो क्रेडिट: Becky Downie इंस्टाग्राम )
बीते दिनों नेट सत्र के दौरान इंग्लिश क्रिकेटर की मौत हो गई थी. भाई के निधन की वजह से जिम्नास्ट बहन को टोक्यो ओलिंपिक के लिए आखिरी ट्रायल को छोड़ना पड़ा था
The hardest 3 days of my life but I didn’t come this far to only come this far. I know Josh would want me to take it as far as I could go & I owe it to myself to finish what I started.Doing it for us both pic.twitter.com/TwPHMfksp6
— Becky Downie (@Bdownie) May 10, 2021
जोश कई क्लब की तरफ से क्रिकेट खेल चुके थे. अस्पताल ले जाने से पहले मेडिकल स्टाफ की तरफ से जोश को सीपीआर दिया गया था. यह क्रिकेटर कुछ समय पहले ही गर्लफ्रेंड के साथ लिवरपूल आया था, जहां वह बतौर टीचर काम कर रहे थे. यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने पुलिस को डोनेट किया ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स, कहा-अपने लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार हूं
भुवनेश्वर कुमार अब नहीं खेलना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट, सामने आई बड़ी वजह! बैकी ने भाई की मौत पर लिखा कि परिवार के सदस्य के रूप में इस समय हम क्या महसूस कर रहे हैं, इस दर्द को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता. कभी कभी यह दुनिया बहुत निर्दयी होती है. जोश, तुम बहुत अच्छे भाई थे. हम हमेशा 5 डाउनी ही रहेंगे. वहीं नॉटिंघमशर क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान जारी कर कहा कि एनपीएल में हर केाइ जोश की खबर सुनकर दुखी है.