Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्लाजमा शिविर में मौजूद लोग
- एंटीबॉडी टेस्ट से पता लगता है रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता
मुरैना(अंबाह)। कस्बे में आज एंडीबॉडी टेस्ट शिविर लगाया गया। शिविर में पहले दिन एक सैकड़ा लोगों ने टेस्ट कराया। शिविर आचार्य आनंद क्लब की प्लाजमा डोनेशन जागरूकता पहल पर लगाया गया था।
आज ब्राइट कैरियर एकेडमी, अम्बाह में और पुष्पा. मां फिजियो वर्ल्ड विप्रा टावर, मुरैना में एक साथ दो स्थानों पर निशुल्क एंटीबॉडी टेस्ट कराए गए। संयोजक डॉ सुधीर आचार्य और फिजियोथेरेपिस्ट सुशील शर्मा ने बताया कि, दोनों शिविरों में आज पहले दिन लगभग एक सैकड़ा लोगों ने एंटीबॉडी टेस्ट कराए। शिविर में महिलाएं भी मौजूद रहीं।
पहले अधिकारियों ने कराया टेस्ट
लोगों में प्लाजमा डोनेशन को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए अंबाह एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी अशोक सिंह जादौन, तहसीलदार मनीष दुबे, नायब तहसीलदार विकास सिंह भदोरिया, सीएमओ रामनिवास शर्मा, प्राचार्य डॉ. प्रगति शर्मा, पटवारी शिव मोहन सिंह तोमर, बीआरसी बिंदुसार सिंह तोमर ने भी एंटीबॉडी टेस्ट कराया। इस मौके पर एसडीएम राजीव समाधिया ने कहा कि जन जागरूकता के लिए हमें स्वयं आगे बढ़कर आना चाहिए उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन और प्लाजमा डोनेशन को लेकर भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है।

एंटीबॉडी टेस्ट शिविर में मौजूद चिकित्सक
यह लोग चिकित्सक रहे उपस्थित
एंटीबॉडी टेस्ट प्रक्रिया में थायरोकेयर के सेम्पलिंग इंचार्ज अंकित गुप्ता, धर्म सिंह,भूरा सिंह, सुनील माहौर सहयोगी पुनीत चांदल, धर्मेंद्र अग्रवाल, प्रदीप गोयल, सुजाता तोमर, दीपक भोला, अतुल माहेश्वरी उपस्थित थे। चिकित्सकीय परामर्श में डॉ. डी एस यादव, डॉ आदित्य पंजाबी, डॉ. किशन यादव, डॉ अनिल पचौरी, फिजियोथेरेपिस्ट सुशील शर्मा, डॉ. अम्बरीष शर्मा उपस्थित थे।
17 मई को फिल लगेगा शिविर
फिजियोथैरेपिस्ट सुशील शर्मा ने बताया कि 17 मई को पुनः दोनों ही स्थानों पर यह निशुल्क टेस्ट किए जाएंगे। इसके लिए 16 मई को पंजीयन से संबंधित लोगों को फोन कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।
रोग प्रतिरोधक क्षमता का लगता है पता
एसडीएम राजीव समाधिया ने इस अवसर पर कहा कि, आचार्य आनंद क्लब द्वारा जो टेस्ट निशुल्क रूप से किया जा रहा है। यह बाजार में काफी महंगे होते हैं इसलिए लोगों को फायदा लेना चाहिए। लोगों को समझना चाहिए कि एंटीबॉडी टेस्ट से उन्हें पता चलता है कि उनके शरीर में रोगों से लड़ने की कितनी क्षमता है। जिन व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लगभग 1 माह या उससे अधिक समय हो गया है, वह सभी इस टेस्ट को अवश्य करा सकते हैं।