कोरोना कर्फ्यू में विवाद: पिता ने 2 बेटों के साथ मिलकर 3 भाइयों पर किया तलवार से हमला

कोरोना कर्फ्यू में विवाद: पिता ने 2 बेटों के साथ मिलकर 3 भाइयों पर किया तलवार से हमला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दुकान का शटर बजाने पर हुआ था विवाद

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बंद चल रही महिला की किराना दुकान का शटर बजाने से मना करने पर हुए विवाद में दो भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर तीन भाइयों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज के मुताबिक लोहार मोहल्ला, बैरसिया निवासी 19 वर्षीय परवेज अली के पड़ोस में एक महिला किराना दुकान चलाती है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन दिनों दुकान बंद है। मोहल्ले में रहने वाले दो भाई दाउद और नोमान बेवजह ही दुकान का शटर बजाकर महिला को परेशान कर रहे थे। गुरुवार सुबह भी उन्होंने इसी प्रकार की हरकत की तो परवेज ने उन्हें मना किया। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, लेकिन लोगों ने विवाद को शांत करा दिया था।

शाम साढ़े सात बजे परवेज अपने दो भाइयों आमिर अली और जैद अली के साथ नमाज पढ़कर आने के बाद घर के बाहर बैठा था। तभी दाउद और नोमान अपने पिता तसलीम को लेकर पहुंचे और तीनों भाइयों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी तलवार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने परवेज की शिकायत पर दाउद, नोमान और तसलीम के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link