Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले में शनिवार को जिले के 18+ से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाेगाें काे जिले के 5 सेंटराें पर वैक्सीन लगाई जाएगी। होशंगाबाद 150 और शा.क.उमा स्कूल सूरजगंज इटारसी 100, आरएनए स्कूल पिपरिया में 100, एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 100, शा उत्कृष्ट विद्यालय सिवनीमालवा में 100 लाेगाें काे टीका लगेगा। 45+ वालाें काे प्रथम व दूसरा डोज तथा छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करों को एसएनजी स्कूल होशंगाबाद, यूपीएचसी मालाखेडी और ग्वाटलटोली, इटारसी में शा.क.उ. स्कूल सूरजगंज, यूपीएचसी इटारसी, यूपीएचसी नाला मोहल्ला इटारसी, शा.उत्कृष्ट विद्यालय सिवनीमालवा, सोहागपुर मंगलभवन 1 एवं 2 में,उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 1 एवं 2, आरएनए स्कूल पिपरिया 1 एवं 3 में, कैंट स्कूल पचमढ़ी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, पीएचसी मिसरोद में टीकाकरण हाेगा।