- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Rewa District Reported Less Than Two Hundred Cases After One Month, 189 Positives Found For The First Time
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का निरीक्षण करते विधायक राजेन्द्र शुक्ला।
- 15 अप्रैल को जिले में लगाया गया था लॉकडाउन, तब रोजाना आ रहे थे तीन सैकड़ा से उपर संक्रमित, अब एक महीने बाद मिली राहत
जानलेवा हो चुके कोरोना संक्रमण के एक महीने बाद रीवा जिले के लिए राहत की खबर है। यहां 15 अप्रैल को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। तब तीन सैकड़ा के आसपास संक्रमित मरीज मिल रहे थे। अब एक महीने बाद 15 मई को पहली बार दो सैकड़ा से कम केस आएं है। ये रीवा जिला प्रशासन और डॉक्टरों की मेहनत का रंग है कि कोरोना से हम काबू पाने की ओर बढ़ रहे है।
शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में सिर्फ 189 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनमे शहरी क्षेत्र में 36 केस तो अकेले 153 पॉजिटिव मरीज गांव क्षेत्र से आए है। वहीं 8 मई के बाद 15 मई को आठवें दिन जिले में 200 से कम पहली बार केस आएं है।
अब जिले में 2553 एक्टिव केस
शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में रीवा में 189 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2553 पहुंच चुकी है, जबकि बीते दिन 301 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। अभी तक 14995 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 12370 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 72 मौतें ही हुई हैं। वहीं मृत्यू का एक नया प्रकरण आया है।
विधायक ने सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल पहुंचकर लिया जायजा
पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने हास्पिटल के अधीक्षक को व्यवस्थायें बेहतर बनाने के निर्देश दिये। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह हॉस्पिटल बेहतरीन सेवाओं के लिए मध्यप्रदेश में उच्च स्थान हासिल करे। इस दौरान अधीक्षक संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा डॉ. एस डी गर्ग, अधीक्षक सुपर स्पेशिलिटी डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. जिंदल सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
रीवा संभाग का कोरोना रिकवरी रेट हुआ 80.7 प्रतिशत
रीवा संभाग में कोरोना संक्रमितों की दर लगातार घट रही है। साथ ही इसके रिकवरी दर में पिछले एक सप्ताह में लगातार वृद्धि हो रही है। संभाग में 14 मई को कोरोना पीडि़तों का रिकवरी प्रतिशत 80.7 हो गया है। संभाग में प्रति 10 लाख 75 हजार 885 कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। संभाग में रीवा जिले में प्रति 10 लाख 94 हजार 908, सतना में 58 हजार 951, सीधी में 76 हजार 822 तथा सिंगरौली में 86 हजार 686 कोरोना टेस्ट किये गये हैं। संभाग के जिलों में कोरोना पीडि़तों का रिकवरी रेट रीवा में 81.5 प्रतिशत, सतना में 81.1 प्रतिशत, सीधी में 80.6 प्रतिशत तथा सिंगरौली में 78.8 प्रतिशत है। जनता कफ्र्यू के कारण रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है।
मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
6 मई 309
7 मई 313
8 मई 297
9 मई 263
10 मई 251
11 मई 249
12 मई 232
13 मई 226
14 मई 225
15 मई 189
कुल केस 4211
(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)