टेस्ट न खेलने का मामले को लेकर Bhuvneshwar Kumar ने Media Reports पर निकाली भड़ास, कहा- ‘सूत्रों के आधार पर न लिखें’

टेस्ट न खेलने का मामले को लेकर Bhuvneshwar Kumar ने Media Reports पर निकाली भड़ास, कहा- ‘सूत्रों के आधार पर न लिखें’


नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि टीम में सेलेक्शन हो या नहीं वो टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) सहित सभी फॉर्मेट्स में खेलना चाहते हैं. लेकिन भुवी ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है.

टेस्ट टीम में सेलेक्शन नहीं

इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को जगह नहीं मिलने पर सवाल उठने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते है.
 

यह भी देखें- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के स्कूल के दिनों की कुछ यादगार तस्वीरें
 

‘तीनों फॉर्मेट्स के लिए तैयार’

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे बारे में कुछ लेख छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. मैं ये साफ कर दूं कि टीम में सेलेक्शन हो या नहीं मैं खुद को हमेशा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स के लिए तैयार रखता हूं और ये आगे भी जारी रहेगा.’ उन्होंने लेख पर तंज कसते हुए कहा, ‘मेरी सलाह  है कि सूत्रों के आधार पर अपनी धारणाएं न लिखें.’

 

 

इंग्लैंड में असरदार हो सकते थे भुवी

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और वहां के हालात में भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी असरदार साबित हो सकती थी.

 

मीडिया रिपोर्ट में क्या लिखा था?

इस मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया था कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट की जगह सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान दे रहे है. पिछले कुछ वक्त से वह इसी के मुताबिक अभ्यास कर रहे हैं और लंबे स्पैल डालने से बच रहे हैं. भारत के लिए 2013 में डेब्यू करने के बाद भुवनेश्वर लगातार चोटों से जूझते रहे हैं और उन्होंने अब तक महज 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 26.1 की औसत से 63 विकेट लिए हैं.





Source link