- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Trains Coming From Madhya Pradesh To Gujarat Are Canceled, Warning To Hit The Coastal Region Of Gujarat On May 17 And 18
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो- ताऊ ते तूफान के कारण मध्य प्रदेश से गुजरात आने-जाने वाले रेलगाड़ियां निरस्त
रेलवे ने ताऊ ते तूफान के गुजरात के तटीय क्षेत्र से टकराने की चेतावनी के कारण कुछ गाड़ियाें को निरस्त किया है। रेलवे की तरफ से बताया गया है कि गुजरात के तटीय क्षेत्र में दिनांक 17 एवं 18 मई 2021 को तूफान आने की चेतावनी दी गई है। अतः रेल प्रशासन द्वारा रेल संरक्षा एवं यात्रियों के जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें से पश्चिम मध्य रेल से चलने/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी-भोपाल) दिनांक 16.05.2021 को तथा गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 18.05.2021 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया बीना-भोपाल) एवं गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 17.05.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 09238 रीवा-राजकोट जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी) दिनांक 17.05.2021 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।