- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Police Hardened On Those Who Left Home Needlessly In Ujjain; More Than 100 Vehicles Seized, Case Filed And Also Sent To Temporary Jail
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में मंगलवार को चालानी कार्रवाई की गई।
उज्जैन में अब बिना काम से घर से बाहर निकले तो आपकी गाड़ी पुलिस जब्त करेगी। दरअसल कोरोना कर्फ्यू में लगातार समझाइश देने के बावजूद भी कुछ लोग समझने के नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं संक्रमण की दर में बहुत ज्यादा कमी भी नहीं देखने को मिल रही है। इसके चलते मंगलवार से पुलिस ने शहर के हरिफटाक चौराहा, तीन बत्ती चौराहा और चिमनगंज मंडी में चौराहे पर पुलिस ने बिना काम से निकले लोगों पर कार्रवाई की। करीब 100 से अधिक गाड़ियां जब्त कर उनके चालकों को पुलिस ने अस्थायी जेल भेज दिया।
उज्जैन में महामारी से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमण का दौर ऐसा की शहर के अस्पताल पिछले एक महीने से भरे हुए है। प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए नित नए नए तरीके आजमा रहा है लेकिन कुछ लोग है कि मानने को तैयार ही नहीं है। ऐसे में उज्जैन जिला प्रशासन ने एक और आदेश दिया है जिसमे बेवजह अपनी गाड़ी से शहर में घूमने वालों को पुलिस न सिर्फ गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में भेजेंगी बल्कि उनकी गाड़ी जब्त कर अलग-अलग धाराओं में केस भी दर्ज करेगी। जिसक तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न चौराहे पर चेकिंग अभियान किया गया। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, सीएसपी पल्लवी शुक्ला समेत बड़ा पुलिस अमला चेकिंग अभियान में लगा रहा। सुबह 9 बजे शुरू हुई कार्रवाई के अलग-अलग जगह से करीब 100 से अधिक गाड़ियां पुलिस ने जब्त कर ली। इसके आलावा कई लोगों को खुली जेल भी पहुंचा दिया गया।
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जनता कर्फ्यू अभियान के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जो लोग सचमुच काम से जा रहे हैं, उनको सम्मान पूर्वक भेजा जा रहा है। बिना वजह से घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की गई है। 100 से अधिक वाहन जब्त किए है और कई लोगों को अस्थायी जेल भी भेजा गया। जिन लोगों की गाड़ियां जब्त की उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 में मामला दर्ज कर लिया है।
12 दिन में 3703 संक्रमित
संक्रमण की रफ़्तार इससे समझी जा सकती है कि बीते 12 दिनों में 3703 संक्रमित मरीज मिले है। जबकि पिछले माह अप्रैल की बात करे तो 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक संक्रमण की दर के मुकाबले मई में 3 मई से 14 मई के बीच संक्रमण दोगुना हो गया। इसके बावजूद भी आम लोग मानने को तैयार नहीं है। अप्रैल में 1759 तो मई में 3703 मरीज मिले। बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं और संक्रमण बढ़ा रहे है। इसके चलते आज पुलिस ने सख्ती दिखाई और बेवजह घर से बाहर निकले लोगो की गाड़ियां जब्त कर ली।
अप्रैल में मिले मरीज
3 अप्रैल- 94
4 अप्रैल- 98
5 अप्रैल- 74
6 अप्रैल- 123
7 अप्रैल- 94
8 अप्रैल- 130
9 अप्रैल- 150
10 अप्रैल- 218
11 अप्रैल- 212
12 अप्रैल- 317
13 अप्रैल- 249
कुल 1759
मई में मिले मरीज
03- मई 325
04- मई 355
05- मई 410
06- मई 370
07- मई 307
08- मई 286
09- मई 281
10- मई 275
11- मई 273
12- मई 276
13- मई 276
14- मई 269
कुल 3703