Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फांसी पर लटका युवक
- गोला का मंदिर में पुराने केन्द्रीय विद्यालय के पीछे की घटना
शनिवार सुबह नीम के पड़े पर लटके एक शव को देखकर गोला का मंदिर इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारकर छानबीन की है, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया है। युवक ने पेड पर 15 फीट ऊपर चढ़कर गले में फंदा डालकर नीचे की ओर छलांग लगाई है। पुलिस को शव उतारने में भी पसीना आ गया।
गोला का मंदिर इलाके में शनिवार सुबह सैर के लिए निकले लोगों ने सूचना दी थी कि पुराने केन्द्रीय विद्यालय के पीछे नाले किनारे एक नीम के पेड़ पर किसी युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पेड पर इतनी ऊंचाई से शव उतारने में पुलिस को पसीना आ गया। मृतक के कपड़ों की अच्छे से तलाशी ली, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को डेड हाउस भेज दिया है।
यह है मृतक का हुलिया
पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक काली टीशर्ट और नीला जींस पहने हुए था। मृतक के कपड़ों की तलाशी में उसके पास से एक बीड़ी का पैकेट मिला है। जितनी ऊंचाई पर उसने चढ़कर फांसी लगाई है। उससे वह गांव देहात या मजदूर लग रहा है। क्योंकि उसे पेड़ पर चढ़ना आसानी से आता था।
-
शादियों पर सख्ती, 10 FIR दर्ज: पुलिस पहुंची तो पत्तल लेकर भागे मेहमान, बताया- 20 का खाना बना है, जांच में 200 का मिला ; नागिन डांस कर रहे थे पुलिस को देखकर भागे
- कॉपी लिंक
शेयर
-
मैकेनिक, प्लंबर ढूंढने गए थे मिले डंडे: 15 दिन से खराब पड़ा है बाथरूम का नल, घर का AC और कूलर, कोरोना कर्फ्यू में नहीं मिल रहे प्लंबर, मैकेनिक
- कॉपी लिंक
शेयर
-
हम नहीं सुधरेंगे…: सांईकृपा मैरिज गार्डन में हो रही थी शादी, स्टेज पर था दूल्हा, हॉल में चल रहा था संक्रमण का बुफे
- कॉपी लिंक
शेयर
-
CM के रूट पर ग्वालियर पुलिस ने ही रिहर्सल: रविवार को आएंगे मुख्यमंत्री, एयरपोर्ट से कलेक्टोरेट तक सुरक्षा, सीएम के रहने तक बंद रहेंगे रूट से जुड़े अन्य रास्ते
- कॉपी लिंक
शेयर