- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Madhya Pradesh Minister Tulsi Silavat, Usha Thakur And Indore Collector Manish Singh Today In Mhow
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शनिवार को मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, कलेक्टर मनीष सिंह के साथ महू के गांवों में पहुंचे। यहां ग्रामीणों को कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ठाकुर ने कहा कि यदि पहले दिन से ही इलाज मिल जाए तो आप जल्द स्वस्थ्य हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
यदि आप राधा स्वामी कोविड सेंटर में आते हैं तो 5 दिन में ठीक होकर अपने घर जा सकते हैं। कोविड केयर सेंटर आपको स्वस्थ करने का केंद्र है। कोई सजा यातना का केंद्र नहीं हैं। बड़ी बात तो यह रही कि ज्यादातर समय मास्क नहीं लगाने वाली मंत्री ठाकुर ने अपने चेहरे को गपछे से ढंक रखा था। वे ग्रामीणों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की सीख देती भी नजर आईं।

दोनों मंत्री गावली पलासिया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर जानकारी ली।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो संक्रमण फैल रहा है, उस चैन को तोड़ने के लिए प्रशासनिक, मेडिकल अधिकारियों की टीम के साथ गांव पहुंचे थे। लोगों को यही कहा जा रहा है कि कोरोना से घबराने की जगह पहले दिन से ही इलाज करवाएं। जिनका घर छोटा है वो ग्रामीण पंचायत के आइसोलेशन सेंटर पर जा सकता है। राधा स्वामी कोविड केयर में पहुंचे। कोविड केयर सेंटर स्वस्थ्य करने के लिए बनाया गया केंद्र है, वह कोई सजा यातना का केंद्र नहीं है। वहां, समय से नाश्ता, खाना, डॉक्टर की निगरानी, योगा… सबकुछ है। पहले दिन से ही आप वहां आ गए तो 5 दिन में स्वस्थ्य होकर आप अपने घर पहुंच जाएंगे। जनता इस चैन को तोड़ने में सहायक बने। किसी को सर्दी, खांसी या अन्य लक्षण नजर आए तो टीम को बताएं और दवाएं लें।