- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Remeddivir Returned To Tehsildar On Father’s Death, When Brother Went, Gave Medicines And Oxy flowmeter To Other Patient
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बची हुई दवाएं, इंजेक्शन जरूरतमंदों को देकर कर रहे मदद
जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जरुरतमंद लोगाें की मदद भी लोग कर रहे हैं। दूसरी लहर से प्रभावित हुए परिवार के सदस्य दूसरे मरीजों को सामग्री दान कर रहे हैं। नर्मदापुर हेल्पलाइन से जुड़े पूर्व नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि मेरे परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे। ठीक होने के बाद बेटी सलाेनी और ईशा केे सुझाव पर दवाएं, सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाई। नर्मदापुर हेल्पलाइन के डाॅ. संत जाेशी ने बताया कि हमने इस कार्य की शुरुआत की है, हमारे पास रोज जरूरतमंदों के फोन आते हैं। उन्हें मदद कर रहे हैं।
भाई की मृत्यु के बाद दान की ऑक्सी फ्लाेमीटर और दवा
मालाखेड़ी के पूर्व पार्षद मुकेश यादव के भाई मनीष का निधन काेराेना से हाेने के बाद उन्होंने बची दवाई और ऑक्सीजन फ्लाेमीटर माेहल्ले में एक परिवार काे दान दिया ।
पिता की मृत्यु के बाद बचा रेमडेसिविर वापस दिया

मुकेश यादव।
इटारसी के मुकेश साहू के पिता परसराम साहू का 12 मई काे निधन हाे गया। मुकेश साहू ने तहसीलदार शैलेंद्र बडाेनिया काे फाेनकर रेमडेसिविर वापस करने का काम किया। साहू बाेले यह किसी के काम आ सकता है।
यहां दे सकते है कोरोना योद्धा दवाइयों का दान
कोरोना संक्रमण को पराजित कर यदि आपका परिवार स्वस्थ्य हो चुका है तो आपके घर रखी अप्रयुक्त दवाएं देकर जरुरतमंद मरीजों तक दवा पहुंचाने में साथ दें। संठन के सदस्याें से मालाखेड़ी राेड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर नर्मदापुर हेल्पलाइन काेविड़ आराेग्य केंद्र पर संपर्क कर दवा दान कर सकते हैं। जिसे मरीजों तक पहंुचाया जाएगा।