Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्लैक फंगस का खतरा रोज बढ़ता जा रहा है। 10 दिन के भीतर इससे 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें एक मौत बंसल अस्पताल में 60 वर्षीय महिला की हुई थी, वहीं दूसरी लालघाटी स्थित सुदिति अस्पताल में गुरुवार देर रात हुई है। कुछ समय पहले राजगढ़ जिले के रहने वाले कमलेश कुमार कोरोना संक्रमित हुए थे।
डॉक्टरों ने जांच कराई तो ब्लैक फंगस के लक्षण मिले। परिजन बुधवार दोपहर हमीदिया पहुंचे। यहां दो घंटे सिर्फ ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा। जब कोई डॉक्टर देखने नहीं आया तो परिजन उन्हें लेकर सुदिति अस्पताल पहुंचे। अस्पताल संचालक डॉ. अनिल गर्ग ने बताया कि मरीज बेहोशी की हालत में था। उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कंडीशन खराब होने से गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
रिकॉर्ड नहीं मिला, मेडिकल स्टोर किया सील
शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर केएल अग्रवाल ने पुलिस के साथ मेसर्स दवावाला मेडिकोज की जांच की। इसमें ब्लैक फंगस के लिए जरूरी 6 लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन मिले, पर रिकॉर्ड नहीं था। स्टोर सील कर संचालक गौतम पाल को नोटिस दिया। अब लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।