सिमोन हार्मर दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं. (Instagram)
दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 25.5 ओवर में 80 रन देकर 9 विकेट झटके. डर्बीशायर की पहली पारी मात्र 146 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा.
What. A. Catch. Simon Harmer, you’re magic! ✨He finished with career-best first-class figures of 9/80, as Essex toppled Derbyshire for 146!You can watch live as Sir Alastair Cook returns to the crease here ➡️ https://t.co/cMi9FPCcrH#LVCountyChamp pic.twitter.com/GZ12ibehRk
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 15, 2021
32 साल के सिमोन हार्मर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच भी खेले हैं और कुल 20 विकेट उनके नाम हैं. वह आखिरी बार साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे जब उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 78 रन देकर 4 विकेट झटके थे. वह 156 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 668 विकेट हैं.