- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Leave The Vaccine To The Youth Of 18+ Age, They Are Losing The Sweat In Booking The Slot, The Center Officer Is Opening The Slot With The Choice
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- दिन भर स्लॉट खुलने की आस में युवा हो रहे परेशान
18+ उम्र वालों को वैक्सीन से ज्यादा परेशानी स्लॉट बुक करने में आ रही है। दिन भर स्लॉट खुलने की आस में कोविन एप पर सर्च करते रहते हैं। फिर अचानक एप पर स्लॉट बुक लिखा मैसेज दिखता है। 18+ उम्र वाले ग्रुप में वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने में युवाओं का पसीना छूट रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मनमर्जी भी लोगों पर भारी पड़ रही है। सेंटर के अधिकारी अपनी मर्जी से कभी भी किसी VIP के लिए स्लॉट खोल देते हैं। जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। शनिवार की बुकिंग के लिए यही हाल रहा। गुरुवार को 5 से 8 बजे तक स्लॉट ओपन ही नहीं हुआ और रात 9 बजे अचानक शनिवार के सभी स्लॉट बुक दिखाने लगे। इस पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि स्लॉट अपने समय पर ही खुल रहे हैं पर लोड बहुत ज्यादा है। इसलिए सेंटर मिनटों में बुक हो रहे हैं।
VIP के लिए किसी भी समय बुकिंग
– सोमवार को GRMC, GYMC, लधेड़ी सहित अन्य केंद्रों पर स्लॉट बुकिंग के लिए खोले गए थे इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हर दिन शाम को 5 से 8 बजे के बीच ही स्लॉट बुक करने के लिए खोले जा रहे है। पर 11 मई को इसकी हकीकत सामने आ गई। 12 मई के लिए स्लॉट दोपहर 1 बजे खोल दिया गया। यह स्लॉट कुछ चुनिंदा लोगों के लिए खोला गया था। इस कारण वह पलक झपकते ही बुक हो गया। इधर युवा शाम 5 बजे से इस इंतजार में बैठे रहे कि उनके लिए स्लॉट अब खुलेंगे, जबकि पहले ही स्लॉट बुक करा दिए गए।
रात को वीआईपी के कहने पर खुले स्लॉट
ऐसे ही दो दिन पहले 10.30 बजे से एजी ऑफिस, न्यू हाई कोर्ट, एयरफोर्स, आर्मी स्कूल के स्लॉट खोले गए, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि शाम 5 से 8 बजे तक स्लॉट खुलेगा। जिन स्थानों पर यह केंद्र बने है वहां के अफसरों की मनमर्जी से स्लॉट खोले जा रहे हैं।