- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Wedding Was Being Held In Saikripa Marriage Garden, The Groom Was On The Stage, The Transition Buffet Was Going On In The Hall
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गार्डन में हो रही थी शादी
- गार्डन संचालक, दूल्हे के पिता पर FIR दर्ज
- गार्डन के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की सिफारिस
CM, से लेकर कलेक्टर तक शादियों पर प्रतिबंध लगा चुके हैं विशेषकर मैरिज गार्डन, होटलों में तो शादियां करना महा अपराध है। इसके बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है। शुक्रवार रात को जनकगंज के सांईकृपा मैरिज गार्डन में प्रॉपर्टी कारोबारी के बेटे की शादी का समारोह चल रहा था।
यहां स्टेज पर दूल्हे का फोटोसेशन चल रहा था और पास ही हॉल में संक्रमण के बुफे में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो रही थी। मेहमान अपनी-अपनी प्लेट लेकर खाने के लिए भीड़ में घुसे जा रहे थे। इसी समय पुलिस ने मैरिज गार्डन में एंट्री कर दी। पुलिस को देखकर भी मेहमानों की सेहद पर कोई फर्क नहीं पड़ा। जब पुलिस ने सामान जब्त करना शुरू किया तो वहां अफरा तरफरी मची। पुलिस ने गार्डन संचालक व दूल्हे के पिता पर FIR दर्ज की है।

सांईकृपा मैरिज गार्डन में संक्रमण के बुफे में लाइन लगाकर खाने के लिए खड़े लोग
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लागू है। शादी पूरी तरह प्रतिबंधित है। मैरिज गार्डन और होटलों में तो पहले ही शासन शादियां प्रतिबंधित कर चुका है, क्योंकि सभी का मानना है कि संक्रमण को फैलाने में शादियां सुपर स्प्रेडर का काम करती हैं। पर इसके बाद भी लोग संक्रमण को फैलाने का जरिया बनते जा रहे हैं। लगातार गांव में गली मोहल्लों में शादियां हो रही हैं। शहर में भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
गाढ़वे की गोठ निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी हरिसिंह यादव के बेटे कमल सिंह यादव की शुक्रवार को शादी थी। शादी समारोह जनकगंज के बिजलीघर रोड स्थित सांईकृपा मैरिज गार्डन से था। यहां सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शादी में संक्रमण का बुफे चल रहा था। एक सैकड़ा से अधिक लोग गार्डन में जमा थे। इसी समय जनकगंज थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली। टीम जब गार्डन में पहुंची तो अंदर का नजारा किसी दहशत से कम नहीं था।
खाने के काउंटर पर लगी थी भीड़
- गार्डन के हॉल में भीड़ जमा थी। खाना चल रहा था यहां लोग अपनी-अपनी प्लेट लेकर खाने के काउंटर के सामने खड़े सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार कर रहे थे। पुलिस को देखने के बाद भी लोगों की सेहद पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वह आराम से खाना खाते नजर आए। जब पुलिस ने गार्डन संचालक व दूल्हे के पिता को फटकार लगाकर सामान जब्त करना शुरू किया तो वहां अफरा तरफी मच गई। कुछ ही मिनटों में गार्डन खाली हो गया है। पुलिस ने इस मामले में गार्डन संचालक राहुल पाठक, दूल्हे के पिता हरिसिंह यादव के खिलाफ मालमा दर्ज किया है।
-
ठीक हो चुके कोविड मरीजों की देखभाल शुरू: ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों को देखते हुए भोपाल में पहला स्टेप डाउन कोविड केयर सेंटर शुरू; अब मध्यप्रदेश भर में सेंटर बनाए जाएंगे
- कॉपी लिंक
शेयर
-
ब्लैक फंगस से जंग की तैयारी: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व रीवा मेडिकल कॉलेज में बनेंगे विशेष वार्ड, हमीदिया अस्पताल में 23 मरीज भर्ती
- कॉपी लिंक
शेयर
-
दोस्ती, प्यार और धोखा: महिला से दोस्ती कर प्यार का इजहार किया, मां- मौसी के सामने किया दुष्कर्म, अब शादी से मुकरा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
मैकेनिक, प्लंबर ढूंढने गए थे मिले डंडे: 15 दिन से खराब पड़ा है बाथरूम का नल, घर का AC और कूलर, कोरोना कर्फ्यू में नहीं मिल रहे प्लंबर, मैकेनिक
- कॉपी लिंक
शेयर