4 महीने में 19 हजार को ही लग पाई वैक्सीन: 18 से अधिक उम्र को युवकों को नहीं लगाई जा रही वैक्सीन, ढाई लाख की जनसंख्या में केवल 19 हजार को लगी वैक्सीन

4 महीने में 19 हजार को ही लग पाई वैक्सीन: 18 से अधिक उम्र को युवकों को नहीं लगाई जा रही वैक्सीन, ढाई लाख की जनसंख्या में केवल 19 हजार को लगी वैक्सीन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पोरसा का शासकीय चिकित्सालय

  • वैक्सीनेशन की धीमी गति से परेशान हो रहे कस्बे के युवा
  • वैक्सीनेशन नहीं होगा तो कैसे रुकेगा कोरोना संक्रमण

मुरैना(पोरसा)। शासकीय अस्पताल पोरसा में टीकाकरण बहुत सुस्त चल रहा है। कोविड वेक्सीन का पहला डोज केवल 16215 लोगों को ही लगा है जबकि, दूसरा डोज केवल 2594 लोगों को ही लगा है। कुल मिलाकर ढाई लाख जनसंख्या वाले कस्बे में 19 हजार लोगों को ही वैक्सीन लग सकी है। इसके साथ ही अभी तक कस्बे के किसी भी 18 वर्ष के ऊपर के युवक को वैैक्सीन नहीं लगी है।
मध्यप्रदेश शासन ने 5 मई से सभी जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवकों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है। लगभग सभी जगहों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बावजूद कस्बे में अभी तक युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं की गई है।
फ्रंट लाइन वर्करों को लग चुकी वैक्सीन
कस्बे में अन्य आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लग रही है। इसमें से हेल्थ केयर वर्कर को पहली डोज लगाई जा चुकी है। हैल्थ केयर के 902 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 863 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर में 429 लोगों को प्रथम डोज एवं 388 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका हैै।
अन्य आयु वर्ग के लोगों को लग रही वैक्सीन
कस्बे में 45 एवं 59 वर्ष वाले 6422 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। दूसरी डोज के तहत केवल 428 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी है। 60 एवं 60 वर्ष से ऊपर वाले 7560 लोगों को प्रथम डोज एवं 847 लोगों को सेकंड डोज लगाया जा चुका है। यह रिकॉर्ड 16 जनवरी से 13 मई 2021 तक लगाए गए वैक्सीन के आधार पर है।
हमें कब लगेगी वैक्सीन
कस्बे के सभी युवा कह रहे हैं, कि जब भोपाल से आदेश हो चुका तो हम 18 वर्ष से ऊपर वालों को वैक्सीन क्यों नहीं लगाई जा रही है। इसे जल्द लगवाना शुरू किया जावे।

ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर पीपी शर्मा

ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर पीपी शर्मा

कहते हैं ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर…
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पीपी शर्मा से बात की गई। उन्होंने बताया कि 5 मई से जिला मुख्यालयों पर वैक्सीन के डोज लगना शुरू हो चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को जब तक ऊपर से आदेश नहीं आएगा तब तक हम उन्हें वैक्सीन नहीं लगाएंगे। अभी तक 45 वर्ष एवं 60 वर्ष से ऊपर वालों को लगाई जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link