MP में अब गांवों पर ज्यादा संकट: किल कोरोना अभियान- गांवों में 2,152 और शहरों में1,327 पॉजिटिव सामने आए, सबसे ज्यादा सतना में 21,462 संदिग्ध मरीज

MP में अब गांवों पर ज्यादा संकट: किल कोरोना अभियान- गांवों में 2,152 और शहरों में1,327 पॉजिटिव सामने आए, सबसे ज्यादा सतना में 21,462 संदिग्ध मरीज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Infections Spreading To More Villages Than Cities; 2,152 In Villages And 1,327 Kerona Positive In Cities, 21,462 Suspected Patients In Most Satna

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्यप्रदेश25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में 6 मई से किल कोरोना अभियान का तीसरा चरण शुुरू किया गया है। अभियान की सरकार को मिली रिपोर्ट के अनुसार शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैला है। अभियान के तहत गांवों में 2,152 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह संख्या 1,327 बताई गई है। बता दें कि इस अभियान के तहत अब तक ग्रामीण इलाकों में 2 लाख 8 हजार से ज्यादा कोरोना संदिग्धों की जांच हो चुकी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सप्ताह पहले चेतावनी दी थी कि गांवों में लोग नहीं संभले, तो स्थिति भयावह हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि अब गांवों में भी संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में जरा भी ढिलाई की, तो बड़े संकट में फंस जाएंगे। कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का फैसला स्थानीय स्तर पर होगा।

अब कोरोना के जो आंकड़े आ रहे हैं, वह इसी ओर इशारा कर रहा है। आंकड़े बताते हैं कि पहली लहर में कोरोना की दस्तक गांवों में कम थी, लेकिन दूसरी लहर में गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं। वजह है कि ग्रामीण इलाकों में इलाज की सुविधा भी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने 14 मई को प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा कि किल कोरोना अभियान में गांवों एवं कस्बों में सर्वे दल घर-घर जा रहे हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार आदि बीमारी होने पर छुपाएं नहीं बताएं। वे तुरंत आपको नि:शुल्क मेडिकल किट देंगे जांच कराएंगे। इसके साथ ही कोविड पाए जाने पर होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर अथवा आवश्यकता होने पर अस्पताल में भर्ती कराएंगे।

इसलिए शुरू हुआ किल कोरोना पार्ट-2
ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में 6 मई से किल कोरोना पार्ट-3 शुुरू किया गया है। इसके तहत गांवों में मेडिसिन किट बांटना शुरू किया गया है। इसके साथ ही सर्दी, बुखार, जुकाम और खांसी के मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज मुहैया कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link