MP में 7,571 नए केस, 72 मौतें: 1 माह बाद 8 हजार से कम संक्रमित मिले; एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख से नीचे आया, 5 जिलों में 50 से भी कम केस मिले

MP में 7,571 नए केस, 72 मौतें: 1 माह बाद 8 हजार से कम संक्रमित मिले; एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख से नीचे आया, 5 जिलों में 50 से भी कम केस मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases 15 May Update | MP District Wise Cases Today: Bhind, Morena, Ashoknagar And Guna

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्य प्रदेश8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 7,571 नए पॉजिटिव केस मिले है। पिछले 10 दिन से कोरोना के केस हर दिन कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 10 दिन में 18% से घटकर 11% पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 5 जिले दतिया, भिंड, मुरैना ,अशोकनगर और गुना में 50 से भी कम केस दर्ज किए गए।
प्रदेश में कुल संक्रमित 7 लाख 24 हजार 279 हो गए है। इसमें से 6 लाख 17 हजार 396 संक्रमित कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 6,913 मौतें हो चुकी है। इसमें 14 मई को हुई 72 मौतें भी शामिल हैं। कोरोना से मई के 14 दिनों में 1,111 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होता जा रहा है। 12 मई को यह 11% पर आ गया है। जो 13 मई को 12% दर्ज किया गया था। जो मई के शुरुआत में 25% तक पहुंच गया था।
प्रदेश में एक्टिव केस 99,970 हुए
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 99,970 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1548 , भोपाल में 1241 , ग्वालियर में 376 और जबलपुर में 301 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल में 9 मौतें हुईं। इंदौर और ग्वालियर में 8-8 और जबलपुर में 3 लोगों ने कोरोना के कारण जान गवाई।
अभी कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन मई माह में ढिलाई नहीं होगी बल्कि कढ़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
शादियों व बड़े सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा
संक्रमण की चैन तोड़ना जरुरी है। शादियों व बड़े सार्वजनिक अायोजनों पर लंबे समय तक प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का साप्ताहिक औसत 14% है। यानी अभी स्थिति सामान्य नहीं है। िजलों में कोरोना कफ्र्यू जारी करने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप फैसला लें। स्थानीय परिस्थिति और संक्रमण की दर देखें। उसके हिसाब से कोरोना कर्फ्यू पर निर्णय लें।
छूट देने के लिए शासन को भेजें प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण की दर बहुत कम है। वहां शनिवार व रविवार को बैठक कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत निशुल्क इलाज की मॉनिटरिंग भी जिला क्राइसिस ग्रुप को करना है।

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ट्रेंड
सप्ताह संक्रमित एक्टिव केस

3 अप्रैल से 9 अप्रैल 26,386 30,486
10 अप्रैल से 16 अप्रैल 57,343 59,183
17 अप्रैल से 23 अप्रैल 88,222 87,640
24 अप्रैल से 30 अप्रैल 90,542 90,796
1 मई से 7 मई 85,787 95,423
8 मई से 14 मई 67,594 99,970

10 दिन से रोज घट रही संक्रमितों की संख्या

तारीख संक्रमित स्वस्थ्य हुए
5 मई 12,421 12,965
6 मई 11,708 4,815
7 मई 11,598 4,445
8 मई 11,051 4,538
9 मई 9,715 7,324
10 मई 9,954 9,517
11 मई 8,970 10,324
12 मई 8,419 10,157
13 मई 8,087 11,671
14 मई 7,571 11,913
……………………………………………………
99,494 87,669
……………………………………………..

खबरें और भी हैं…



Source link