Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी मिलेगी केवल 7 लाख रुपये में, जानिए सबकुछ

Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी मिलेगी  केवल 7 लाख रुपये में, जानिए सबकुछ


This SUV from Renault, Nissan, Kia and Hyundai will be available for only 7 lakh rupees, know everything






















































7 लाख रुपये में मिलेगी ये सभी एसयूवी.

Renault kiger की शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. कंपनी ने इस कार की कीमतों में मई में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है

नई दिल्ली. भारत में एसयूवी कार की डिमांड काफी समय से बनी हुई है. जिन ग्राहकों का बजट एक फुल साइज एसयूवी का नहीं है उनके लिए भी बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते ये देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेगमेंट बन गया है. अगर आप भी एक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसे आप मात्र 7 लाख रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं. रेनॉल्ट काइगर – सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक रेनॉ काइगर की शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. कंपनी ने इस कार की कीमतों में मई में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, हालांकि इसमें कार के बेस वेरिएंट को शामिल नहीं किया गया है. रेनॉ ने इस एसयूवी में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल दिया है जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीँ 1.0 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 7 लाख रुपए में ग्राहक को इसके 8 नॉन-टर्बो वैरिएंट्स के विकल्प मिल जाते हैं. यह भी पढ़ें: Covid-19 Effect : ऑटोमेकर कंपनियों ने वारंटी पीरियड बढ़ाया, यहां देखें इसमें कौन-कौन है शामिल निसान मैग्नाइट – निसान मैग्नाइट में कंपनी ने 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  एलईडी हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर एसी वेंट और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए हैं. इस कार में रेनॉ काइगर वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है. निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये से लेकर 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस कार को खरीदने पर आपको 7 लाख रुपए में 3 कलर ऑप्शन मिल जायेंगे.किआ सॉनेट – 7 लाख से कम कीमत में ग्राहक किआ सॉनेट का बेस वेरिएंट 1.2 HTE खरीद सकते हैं. इसमें 1197 cc का मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन दिया गया है. ये इंजन 115 nm का टॉर्क और 81.86bhp की पावर जेनरेट करता है. इस वेरिएंट में ग्राहक को डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ORVMs, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री ,ऑल-ब्लैक इंटीरियर, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट और 15 इंच के स्टील व्हील मिल जाते हैं. यह भी पढ़ें: नए फीचर्स के साथ आ रही है Suzuki Swift दमदार होगी माइलेज, जानिए कब होगी लॉन्च हुंडई वेन्यू – 7 लाख रुपए से भी कम में हुंडई वेन्यू का बेस मॉडल (E) आपको मिल जायेगा. इस कार की कीमत  6.92 लाख रुपये से लेकर 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस बेस वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (100PS/240 Nm) का इस्तेमाल किया गया है. इस एसयूवी का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट में ग्राहक को ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल एयर कंडीशनर, टिल्ट स्टीयरिंग, डे/नाइट IRVM , फ्रंट पावर विंडो, एडजस्टेबल फ्रंट-सीट हेडरेस्ट, फिक्स्ड रियर-सीट हेडरेस्ट और 15 इंच के स्टील व्हील मिल जाते हैं.





अगली ख़बर















































Source link