एफए कप 2021: टायलेमैंस के गोल की बदौलत लिजिस्टर सिटी ने फाइनल में चेल्सी को हराकर 137 साल के इतिहास में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया

एफए कप 2021: टायलेमैंस के गोल की बदौलत लिजिस्टर सिटी ने फाइनल में चेल्सी को हराकर 137 साल के इतिहास में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया


  • Hindi News
  • Sports
  • FA Cup 2021 Liegeister City Defeated Chelsea In The Final To Take The Title For The First Time In 137 Years Of History Thanks To The Goal Of Tillemance.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एफए क्लब के 137 साल के इतिहास में

लिजिस्टर सिटी ने शनिवार रात वेम्बले स्टेडियम में खेले गए एफए कप के फाइनल में चेल्सी को 1-0 से हराकर पहली बार खिताब जीता। यूरी टायलेमैंस स्टनर ने दूसरे हाफ में गोल कर टीम को 137 साल के इतिहास में पहली बार खिताब दिलाई। हालांकि लिजिस्टर सिटी चार बार उपविजेता रही है।

52 साल बाद फाइनल में पहुंची थी सिटी
एफए क्लब के 137 साल के इतिहास में 52 साल बाद लिजिस्टर सिटी फाइनल में पहुंची थी। यह उसका पांचवां फाइनल था। इससे पहले 1949, 1961, 1963, 1969 में फाइनल में पहुंची थी। लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई थी।

हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर रही
हाफ टाइम तक लिजिस्टर सिटी और चेल्सी के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। लेकिन मैच के 63 वें मिनट में टायलेमैंस ने मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि चेल्सी की ओर से बराबरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

यूरी टायलेमैंस स्टनर ने दूसरे हाफ में गोल कर टीम को 137 साल के इतिहास में पहली बार खिताब दिलाई।

यूरी टायलेमैंस स्टनर ने दूसरे हाफ में गोल कर टीम को 137 साल के इतिहास में पहली बार खिताब दिलाई।

आर्सेनल ने सबसे जयादा 14 बार खिताब जीते हैं
एफए कप के 137 साल के इतिहास में आर्सेनल ने सबसे ज्यादा 14 बार खिताब जीता है। जबकि दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार एफए कप जीता है। जबकि चेल्सी और टॉटनहम 8-8 बार चैम्पियन बने हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link