- Hindi News
- Local
- Mp
- CM Shivraj Said Private Hospital Affiliated To Kovid Treatment Scheme Refuses Treatment, Will Not Be Tolerated
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मध्य प्रदेश10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कोविड उपचार योजना के अंतर्गत सम्बद्ध किया गया कोई भी प्राइवेट अस्प्ताल बेड खाली होने पर हितग्राही को कोविड का निःशुल्क उपचार करने से इंकार करे, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने रविवार देर शाम अपने निवास पर बुलाई काेरोना की समीक्षा बैठक में कहा है कि सभी जिलों में सख्ती से कोरोना संक्रमण रोकने, अस्पतालों में कोरोना उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पोस्ट कोविड केयर पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। पोस्ट कोविड दुष्प्रभाव होने पर, जो मरीज होम आयसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर्स में हैं, उन्हें इलाज की आवश्यकतानुसार अस्पतालों अथवा पोस्ट कोविड सेंटर्स में भर्ती किया जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में 18 लाख का जुर्माना
प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, परंतु हमें थोड़ी भी असावधानी नहीं बरतना है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क न लगाने, कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने आदि पर कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।
2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से मंगाए
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि कोविड के पश्चात होने वाले ब्लैक फंगस रोग के इलाज की भी नि:शुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। प्रदेश में इसके इलाज के लिए 2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से हवाई जहाज से मंगाए जा रहे हैं।
24,807 कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज
प्रदेश में 24,807 कोविड मरीजों को शासकीय एवं निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा है। इसमें 17,377 का सरकारी अस्पतालों में, 2584 मरीजों का अनुबंधित अस्पतालों में तथा 4856 मरीजों का मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत संबद्ध निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में 441 प्राइवेट योजना के अंतर्गत संबद्ध किए गए हैं।
55 लोगों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण
प्रदेश में नकली रेमडेसिविर बेचने वालों, कालाबाजारी करने वाले 55 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा अधिक शुल्क लिए जाने पर अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है। कुल 232 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मरीजों के परिजनों को 88 लाख 96 हजार रूपए की राशि वापस दिलाई गई है।
‘ताऊ ते’ के प्रभाव का आकलन कर तैयारी कर लें
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि देश में आने वाले तूफान ‘ताऊ ते’ के मध्य प्रदेश पर होने वाले दुष्परिणामों का आकलन कर लिया जाए। इसके कारण प्रदेश की ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए पहले ही ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडारण कर लिया जाए।