क्रिकेट का विवाद जान पर बन आई: पार्क में क्रिकेट खेलने से रोकने पर बहस, बदला लेने पिता-पुत्र ने व्यापारी को चाकू मारे, घायल, एक आरोपी पकड़ा

क्रिकेट का विवाद जान पर बन आई: पार्क में क्रिकेट खेलने से रोकने पर बहस, बदला लेने पिता-पुत्र ने व्यापारी को चाकू मारे, घायल, एक आरोपी पकड़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Debate On Stopping Playing Cricket In The Park, Revenge Father son Stabs Businessman With Knife, Injures, Nabbed An Accused

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉस्पिटल के बाहर खड़ी पुलिस

  • इंदरगंज जिंसी नाला नंबर-2 के पास की घटना

कुछ दिन पहले पार्क में क्रिकेट खेलने से रोकने पर व्यापारी और युवक की बहस हुई थी। इसी बहस का बदला लेने युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों ने व्यापारी को चाकू मारे और भाग गए। घटना शनिवार रात उस समय की है जब व्यापारी खाना खाने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर टहल रहा था। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी अभी फरार है।

इंदरगंज के हनुमान नगर फालका बाजार निवासी 26 वर्षीय साकेत अरोरा पुत्र राजेन्द्र अरोरा व्यवसायी हैं। उनकी फालका बाजार में दुकान है। शनिवार रात वह जिंसी नाला नंबर दो के पास खाना खाने के बाद टहल रहा था कि तभी पास ही रहने वाला अब्दुल रियाज, उसके बेटे अब्दुल वसीम ने साकेत की मारपीट की और विरोध करने पर अब्दुल रियाज ने साकेत के पेट में चाकू मार दिया। चाकू मारने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। पुलिस ने घायल साकेत के चाचा देवेन्द्र अरोरा की शिकायत पर अब्दुल रियाज व अब्दुल वसीम के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब्दुल वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है।

यह है विवाद

घायल ने पुलिस को बताया कि वह जिंसी नाला नंबर दो के पास स्थित पार्क में क्रिकेट खेलने जाता है, जहां पर आरोपी उन्हें क्रिकेट खेलने से रोकते थे। जिस कारण कई बार बहस हुई। इसी बहस और झगड़े का बदला लेने हमलावरों ने उसे चाकू मारे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link