- Hindi News
- Sports
- French Open Final Dress Rehearsal Italian Open Final 6th Time That Nadal Vs Djokovic Will Be Played Out In Italian Open Finals Iga Swiatek Will Play Karolina Pliskova In Rome Final
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रोम17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इटालियन ओपन के पुरुषों के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल छठी बार आमने- सामने होंगे।
इटालियन ओपन के पुरुषों के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल आपस में भिड़ेंगे। छठी बार दोनों इटालियन ओपन के फाइनल में दोनों आमने- सामने होंगे। ये दोनों के बीच 56 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 29 बार जोकोविच ने जीते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फाइनल एक हफ्ते बाद होने वाली फ्रेंच ओपन का यह ड्रेस रिहर्सल है। फ्रेंच ओपन रोम में 24 मई से 13 जून तक खेला जाना है। नडाल ने सेमीफाइनल में अमेरिका के रिकी ओपेल्का को 6-4, 6-4 से हराया। जबकि जोकोविच ने सेमीफाइनल में इटली के लॉरेंजो सोनेगो को 6-3 6-7 (5-7) 6-2 से हराया। वहीं महिलाओं के सिंगल्स में खिताब के लिए फ्रेंच ओपन विजेता 15 साल की इगा स्वियाटेक फाइनल में करोलिना प्लिस्कोवा से भिड़ेंगी।
नडाल पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी की
नडाल सेमीफाइनल में पहले सेट में अमेरिका के रिकी ओपेल्का से 2-1 से पिछड़ गए। उसके बाद उन्होंने चार ब्रेक पॉइंट बचाने के साथ ही पहला सेट जीत लिया। दूसरे में उन्होंने सर्विस ब्रेक में ओपेल्का को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
नडाल ने 9 जबकि जोकोविच ने 5 बार जीता है खिताब
इटैलियन ओपन की बात की जाए तो राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 9 बार यहां खिताब जीता है। दूसरी ओर नोवाक जोकोविच 5 बार खिताब अपने नाम कर चुके हैं। पिछले साल जोकोविच ने खिताब पर कब्जा जमाया था। नडाल और जोकोविच अंतिम बार 2019 में फाइनल में आमने-सामने थे। इस मैच में नडाल को जीत मिली थी।
इगा स्वियाटेक ने सेमीफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी कोको गौफ को हराया
फ्रेंच ओपन चैंपियन 15 वर्षीय इगा स्वियाटेक ने सेमीफाइनल में 17 साल की अमेरिकी कोको गौफ को 7-6, 6-3 से हराकर फाइनल में एंट्री की। फाइनल में उनका मुकाबला करोलिना प्लिस्कोवा के साथ है।