मध्य प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.
बड़ी खबर: भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठक कर रहे हैं. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है.
- Last Updated:
May 16, 2021, 2:48 PM IST
भोपाल. मध्य प्रदेश से बड़ी खबर है. राजधानी भोपाल सहित जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया गया है. भोपाल में 24 मई की सुबह 6 बजे तक, जबलपुर में 31 मई तक और ग्वालियर में 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. भोपाल में कलेक्ट अविनाश लवानिया ने रविवार दोपहर कोरोना कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी किए. आदेश में कहा गया है कि भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. 17 मई से कोरना कर्फ्यू आगे बढ़ाते हुए 24 मई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाया गया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी आने आ रही है. संक्रमण के मामले में कभी टॉप 5 राज्यों में शामिल एमपी (MP) अब 15वें नंबर पर है और प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 11.83 फ़ीसदी हो गया है. एक्टिव केस की संख्या 8087 पर आ गयी है और रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है. प्रदेश में रिकवरी रेट 84.47 फ़ीसदी हो गया है. टेस्ट की व्यवस्था में तेजी से सुधारमध्य प्रदेश में अब कोरोना टेस्ट की व्यवस्था में भी तेजी के साथ सुधार हो रहा है. तीन दिन पहले प्रदेश में रिकॉर्ड टेस्ट कराए गए हैं. 1 दिन में सबसे ज्यादा 68351 टेस्ट हुए हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए 50,000 लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया है. सरकार का दावा है कि ग्रामीण इलाकों में भी हालात में तेजी के साथ सुधार हो रहा है.