भारतीय महिला टीम सितंबर में करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा: ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर मेगन शट ने दिए संकेत, वनडे और टी-20 सीरीज में होगी भिड़ंत

भारतीय महिला टीम सितंबर में करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा: ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर मेगन शट ने दिए संकेत, वनडे और टी-20 सीरीज में होगी भिड़ंत


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Australian Fast Bowler Megan Schutt Hints Indian Women Team Will Tour Australia In Mid September

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्न9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेगन शट ने एक क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की जानकारी दी है। अभी कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। वहां टीम को 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अब संकेत आ रहे हैं कि भारतीय टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी कर सकती है। यह संकेत ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट ने दिया है। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज होगी।

क्रिकेट पॉडकास्टर पर दी जानकारी
शट ने क्रिकेट पॉडकास्ट ‘नो बॉल्स’ पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया सितंबर के मध्य में भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा। केट क्रॉस और एलेक्स हार्टली इस पोडकास्ट के होस्ट हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम कुछ कैंप में हिस्सा लेगी। एक कैंप डार्विन में हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके बाद बिग बैश, एशेज वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे। यानी बहुत ज्यादा खेल होने वाला है।

BCCI ने दे रखी है दौरे को हरी झंडी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एपेक्स काउंसिल की पिछली बैठक में ही महिला टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को हरी झंडी दे चुका है। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज को भी स्वीकृति मिल चुकी है। महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस साल जनवरी के लिए ही प्लान था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link