भिंड में नाबालिग के साथ गैंगरेप: किराना का सामान लेने के लिए निकली किशोरी को उठा बदमाश उठा ले गए, बीस घंटे घंटे रखे बंधक बनाकर, गैंगरेप के बाद छोड़कर भागे

भिंड में नाबालिग के साथ गैंगरेप: किराना का सामान लेने के लिए निकली किशोरी को उठा बदमाश उठा ले गए, बीस घंटे घंटे रखे बंधक बनाकर, गैंगरेप के बाद छोड़कर भागे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Teenager Who Came Out To Take The Groceries Took The Crooks, Took Hostage For Twenty Hours, Ran Away After Gang Rape

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • दिन दहाड़े घटना को बदमाशों ने दिया अजाम।
  • भिंड के देहात थाना क्षेत्र में घटित हुई घटना।

भिंड देहात थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा में रहने वाली एक किशोरी शनिवार की सुबह घर से किराना का सामान लेने के लिए निकली थी। चार बदमाश किशोरी को जबरन उठा ले गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। रविवार की सुबह आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग गए। घर वापस लौटी किशोरी ने सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर पड़ताल शुरू कर दी।

यह घटना शनिवार की सुबह की है। मुडिया खेड़ा में रहने वाली साेलह वर्षीय किशोरी मोहल्ले की किराने की दुकान पर सामान लेने निकली थी। नशे से धुत बैठे चार बदमाशों ने जबरन किशाेरी को उठाया और मुंंह बंद करके गाड़ी पर बैठाकर लेकर गए। इस पूरी घटना दिनदहाड़े देहात थाना क्षेत्र में घटित हुई। पीड़िता के परिजनों को जब मामले की जानकारी लगी तो वे पुलिस थाने जा पहुंचे। पीड़ित परिवार ने देहात थाना पुलिस के समक्ष अपना शिकायती आवेदन दिया और पुलिस को बताया कि मेरी बेटी का अपहरण कुछ बदमाश कर ले गए। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था।

सुबह चार बजे आरोपी किशोरी को छोड़कर भागे

किशोरी के अपहरण की घटना की सनसनी वारदात के बाद पुलिस देर रात हरकत में आई। देहात पुलिस ने चारों आरोपियों के घर वालों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने जब स्वयं को घिरा देखा तो किशोरी को छोड़कर भाग गए। सुबह चार बजे किशोरी घर लौटी। इसके बाद उसने बदमाशों द्वारा किए गए सामूहिक कृत्य की जानकारी परिजनों को दी। परिजन, पीड़िता को पुलिस थाने लेकर पहुंचे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार सुनाता रहा अपरहण की कहानी, पुलिस ने की गुमशुदगी दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद प्राथमिक तौर पर गुमशुदगी दर्ज की थी, जबकि पीड़ित परिवार पुलिस को अपहरण की कहानाी सुनाता रहा। देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह का कहना है पीड़ित परिवार की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पूरे मामले की विवेचना करने के बाद आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link