भुवनेश्वर कुमार ने चुप्पी तोड़ी: भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट नहीं खेलने की खबरों को नकारा, बोले- अफवाह मत फैलाएं, तीनों फॉर्मेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं

भुवनेश्वर कुमार ने चुप्पी तोड़ी: भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट नहीं खेलने की खबरों को नकारा, बोले- अफवाह मत फैलाएं, तीनों फॉर्मेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Bhuvneshwar Kumar Slams Media Reports Of Not Wanting To Play Test Cricket | Says Don’t Write Your Assumptions

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में 63 विकेट लिए हैं। उनका औसत 26.90 का रहा है। (फाइल फोटो)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड टूर के लिए टीम में शामिल नहीं किए जाने पर मीडिया में चल रही रिपोर्ट को खारिज कर दिया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। इन रिपोर्ट्स को नकारते हुए इस तेज गेंदबाज ने लिखा कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं। मैं तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं।

”सूत्रों के हवाले से गलत रिपोर्ट न छापें”
31 साल के भुवनेश्वर ने लिखा – मेरे बारे में मीडिया में कुछ खबरें छपी हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने हमेशा खुद को तीनों फॉर्मेट के लिए तैयार किया है। भले ही मेरा सिलेक्शन हो या नहीं हो। आगे भी ऐसा करना जारी रखूंगा। मेरा सुझाव है कि सूत्रों के आधार पर अपनी बनी बनाई बातें और धारणाएं न लिखें।

मीडिया रिपोर्ट में क्या लिखा गया था?
इससे पहले भुवनेश्वर को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए भारत के 20 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि भुवनेश्वर अब टेस्ट फॉर्मेट छोड़ना चाहते हैं। इसकी जगह अब वे वनडे और टी-20 पर फोकस करना चाहते हैं। साथ ही रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि चोट से वापसी के बाद वे लंबे स्पेल डालने से बच रहे हैं।

भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट में 63 विकेट लिए
भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में 63 विकेट लिए हैं। उनका औसत 26.90 का रहा है। उनके नाम 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने जनवरी, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट खेला था। पिछले कुछ सालों में वे कई बार चोटिल हो चुके हैं। पिछले साल सितंबर में IPL के दौरान वे चोटिल हो गए थे। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की।

खबरें और भी हैं…





Source link