Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पत्नी की लाश को गोद में रखकर विलाप कर रहा पति कोजीलाल रैकवार।
मझौली के अभाना गांव में 42 वर्षीय महिल की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की लाश उसके ही घर की परछी में मिला। वारदात के समय महिला घर में अकेली थी। पति तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया हुआ था। लौटा तो घर में पत्नी की खून से सना लाश देख शोर मचाया। मौके पर एफएसएल टीम के साथ एएसपी व एसडीओपी पहुंचे थे।
मझाैली पुलिस ने बताया कि अभाना गांव निवासी मुन्नीबाई रैकवार (42) की लाश उसके घर में रविवार दोपहर 12 बजे के लगभग परछी में पड़ी थी। पति कोजीलाल रैकवार ने बताया कि वह सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। वहां से लौटा तो पत्नी रक्तरंजित हालत में पड़ी थी। हैरानी की बात ये है कि महिला की चीख गांव के किसी ने नहीं सुनी।
शोर मचाकर गांव वालों को दी खबर
कोजीलाल ने शोर मचाकर गांव वालों को बताया। दिनदहाड़े हत्या की खबर फैलते ही मौके पर गांव के लोग जमा हो गए। गांव वालों की सूचना पर मझौली थाने की पुलिस पहुंची। खबर पाकर एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एफएसएल की टीम भी पहुंची।
पुलिस के मुताबिक महिला सिर, शरीर में कई जगह किसी धारदार हथियार से वार करने का निशान मौजूद है। पुलिस गांव वालों के साथ ही उसके पति से पूछताछ में जुटी है। एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि हत्या को लेकर पति सहित गांव वालों के बयान लिए जा रहे हैं। अभी कोई प्रारंभिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।