- Hindi News
- Sports
- Chennai Super Kings’ Bowling Coach Laxmipathy Balaji Taking A Cue From India Batsman Hanuma Vihari, He Too Lent A Helping Hand To Those Affected By Corona Helping Poor Employees Financially; Also Infected
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमित लोगों की मदद कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमित लोगों की मदद कर रहे हैं। बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी IPLके दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। बाद में उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली से चेन्नई ले जाया गया। चेन्नई में क्वारैंटाइन रहे और दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बालाजी अपने घर चले गए। जबकि हसी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए मालदीव चले गए।
बालाजी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह हनुमा विहारी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैने अखबार में पढ़ा कि काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंगलैंड गए हनुमा विहारी 100 लोगों का वॉटसप ग्रुप बनाकर हैदराबाद सहित कई शहरों के कोरोना संक्रमित लोगों दवाइओं और अन्य चीजों को जुटाने के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण होने के बाद 10 दिन क्वारैंटाइन के दौरान बैटिंग कोच माकइल हसी के संपर्क में रहा। वह भी ऑस्ट्रेलिया में अपने बच्चों को छोड़कर IPLके लिए आए थे।
इस दौरान मुझे अहसास हुआ कि कई लोगों को इस समय मदद की जरूरत है और मैं इतना सक्षम हूं कि उनकी मदद कर सकता हूं। उसके बाद मैने भी यह फैसला कि जिन सामाजिक संगठनों को मैं जानता हूं उनके सहयोग से जरूरतमंद लोगों को मदद करूंगा। मैने ग्राउंडमैन को आर्थिक सहायता कर रहा हूं। चूंकि कोरोना की वजह से मैच नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ग्राउंडमैन को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। इसलिए मैं एमए चिंदबरम स्टेडियम के ग्राउंडमैन की मदद कर रहा हूं।
विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मदद के लिए आए आगे
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी कोरोना संक्रमण पीड़ितों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्राउड फंडिंग के जरिये पैसे जुटा रहे हैं। इस कैंम्पेन की शुरुआत के सात दिनों के अंदर ही 11.39 करोड़ रुपए एकत्रित हो गए थे। इसमें विराट और अनुष्का दोनों ने 2 करोड़ रुपए दान किए थे। वहीं, MPL स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने इस कैम्पेन में 5 करोड़ रुपए और श्याम स्टील ने 10 लाख रुपए दान किए। जमा राशि को ACT ग्रांट्स को सौंपा जाएगा। इसके बाद इस राशि का इस्तेमाल जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, मेडिकल इक्विपमेंट और मैन-पावर और वैक्सीनेशन फैसिलिटी पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी की मदद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मदद के लिए 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपए डोनेट किए। CA ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हम भारत में बने हालात से काफी चिंतित हैं। हम हर कदम पर अपने साथी के साथ खड़े हैं।
अन्य क्रिकेटर भी कर रहे हैं मदद
देश में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई लोग जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के परिवार ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला लिया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर एक करोड़ और IPL की दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी 2.50 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं।
ली और कमिंस ने मदद का हाथ बढ़ाया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस और ब्रेट ली ने भी मदद का हाथ बढ़ाया था। ली ने करीब 41 लाख रुपए और कमिंस ने करीब 37 लाख रुपए डोनेट किए थे। डोनेशन का ऐलान करते हुए कमिंस ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत एक ऐसा देश है, जिससे मैं बेहद प्यार करता हूं। यहां के लोगों को कोरोना की वजह से काफी कुछ सहना पड़ रहा है, इससे मुझे कष्ट होता है।