- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Damoh
- Talking About Buying Jewelery For Marriage, Bullies Ran Into Gold Eyes And Silver Jewelery Carrying A Chilli Powder, Crooks Caught In CCTV Camera
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोह2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीसीटीवी कैमरे में नजर आया संदिग्ध।
- कोतवाली थाना क्षेत्र के तीनगुल्ली चौराहा के पास की वारदात
दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के तीनगुल्ली चौराहा के पास रहने वाले सराफा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गया। वारदात के बाद भागता हुआ बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है। सराफा व्यापारी कमलेश सोनी ने बताया कि वे अपने घर में दुकान खोले हैं और लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद रहती है, शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे एक लड़का आया। दरबाजे खटखटाए और जब दरबाजा खोला तो उसने बोला कि मैं बांसा से आया हूं। मेरे घर में शादी है। मंगलसूत्र, पायल खरीदना है तो मैंने कहा मेरी दुकान बंद है। लेकिन उसने शादी होने की बात कही तो मैंने कहा सामग्री बता दो क्या लेना है तो उसने कहा मंगलसूत्र, हार और पायल लेने की बात कही और बोला मैं शाम को पैसे लेकर आऊंगा तो सामग्री ले जाऊंगा, इसके बाद वह शाम करीब 7.10 बजे आया तभी पानी गिर रहा था। कमलेश की माने तो युवक ने कहा कि डिजाइन दिखा दें मैं वाट्सएप पर फोटो पापा को भेज दूं, वे पसंद कर लेंगे और मैं पेमेंट कर दूंगा। उसने कम वजन की सामग्री मांगी और फोटो लेकर वाट्सएप पर किसी को भेजी, इसके बाद उसने 4 तोला सोने का मंगलसूत्र और हार लिया और 450 ग्राम की पायल एक जोड़ी ली। जब मैंने उससे बोला कि बिल ले लो तो उसने बिल लेने से पहले ही मेरी आंखों में मिर्च पाउडर मार दिया और भाग गया। लोगों के अनुसार युवक सागर रोड स्थित नर्सरी के बाजू वाली गली से खजरी मोहल्ला की ओर भागा। जिसका लोगों ने पीछा किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। सराफा व्यापारी ने बताया कि हम लोग बांसा भी गए उसका पता किया लेकिन वह नहीं मिला। मामले में पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।