Virat Kohli पर दिए बयान के बाद Salman Butt पर भड़के Michael Vaughan, PAK क्रिकेटर को कहा- ‘Match Fixer’

Virat Kohli पर दिए बयान के बाद Salman Butt पर भड़के Michael Vaughan, PAK क्रिकेटर को कहा- ‘Match Fixer’


नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) की जमकर आलोचना की थी जिसका जवाब उन्हें तीखे अंदाज में मिला है. वॉन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक विवादित बयान दिया और केन विलियमसन (Kane Williamson) से भी तुलना की.

वॉन के बयान पर भड़के कई क्रिकेटर्स

विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर माइकल वॉन (Michael Vaughan) के विवादित बयान के बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) बीच में कूद गए और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. अब पाकिस्तान (Pakistan) के सलमान बट (Salman Butt) ने उनको लताड़ा है.
 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने स्कूल फ्रेंड की स्लैमबुक में क्या लिखा था? देखिए वायरल तस्वीर
 

सलमान बट ने वॉन को लेकर क्या कहा?

सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कोहली एक ऐसे देश से आते हैं जहां की आबादी बहुत ज्यादा है. इसके अलावा उनका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन है. इस वक्त कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक है, इस दशक का कोई क्रिकेटर अभी तक इतनी सेंचुरी नहीं मार सका है.’ इसके अलावा वह बल्लेबाजी की रैंकिंग में भी लंबे समय तक हावी रहे हैं और उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. ऐसे में मुझे समझ नहीं आता की किसी से तुलना की क्या जरूरत है.

‘वॉन को विवाद पैदा करने की आदत’

सलमान बट (Salman Butt) ने आगे कहा, ‘और देखों किसने इन दोनों की तुलना की? माइकल वॉन. वो इंग्लैंड के बहुत ही शानदार कप्तान थे. वो टेस्ट के अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया. बतौर ओपनर अगर अपने एक भी सेंचुरी नहीं लगाई हो तो बात करने का कोई मतलब नहीं है. उनकी आदत है कुछ न कुछ बोल कर विवाद पैदा करने की.

सलमान पर भड़के वॉन

सलमान बट (Salman Butt) के बयान पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) भड़क गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने सुना है कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा, ठीक है मैं उनके विचारों को व्यक्त करनी की इजाजत देता हैं लेकिन मैं ख्वाहिश करता हूं कि उनके विचार साल 2010 में भी ऐसे ही  साफ होते जब वो मैच फिक्सिंग (Match Fixing) कर रहे थे.’

स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए थे सलमान

गौरतलब है कि सलमान बट (Salman Butt), मोहम्मद आमिर  (Mohammad Amir) और मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) को आईसीसी ने फिक्सिंग के जुर्म में बैन कर दिया था. इन तानों खिलाड़ियों को 2010 के लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) का दोषी पाया था. साथ ही इन तीनों को कुछ वक्त के लिए जेल की भी हवा खानी पड़ी थी. यही वजह है कि माइकल वॉन ने 11 साल पुरानी घटना को याद दिलाते हुए सलमान पर तंज कसा.

वॉन ने की थी विराट और केन की था तुलना

दरअसल माइकल वॉन ने अपने एक बयान में कहा था, ‘अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी होते, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि आपको ये कहने नहीं दिया जाता है कि विराट कोहली सबसे महान नहीं हैं, ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर आपके खिलाफ बुरा बर्ताव होता है. इसलिए आप कहते हैं कि विराट बेस्ट हैं, ताकि आपको ज्यादा क्लिक, लाइक्स और फॉलोअर्स मिलें मिले. केन विलियमस हर फॉर्मेट में बराबर रूप से बेस्ट हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह से वो खेलते हैं उसमें उनका शांत स्वभाव, उसकी नम्रता झलकती है. सच तो ये हैं कि वो जैसा भी करते उसमें वो काफी शांत हैं.’

 

 

जाफर ने ऋतिक के जरिए किया था ट्रोल

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस बयान पर मजेदार रिएक्शन देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक्ट्रा उंगली हृतिक के पास है पर करता  माइकल वॉन (Michael Vaughan) है. #विराट कोहली #केन विलियमसन.’ गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के दाएं हाथ में 6 उंगलियां है. इसी का सहारा लेकर जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के मजे लिए.

वॉन ने दिया था जाफर को जवाब

इसके बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) को भी रहा नहीं गया. उन्होंने वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को जवाब देते हुए लिखा. ‘मैं मान रहा हूं कि तुम मेरे बातों से सहमत हो वसीम,’ वॉन लंबे वक्ते से टीम इंडिया (Team India) के आलोचक रहे हैं. यही वजह है कि वो हमेशा भारतीय क्रिकेट फैंस के निशाने पर रहते हैं.

 

 





Source link