प्राची ने दुनिया की टॉप-10 पैरा खिलाड़ियों में ओलंपिक के लिए जगह बनायी है.
Bhopal. ग्वालियर की प्राची यादव पैरा ओलंपिक में कैनो इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. 2019 की रैंकिंग के आधार पर वीएल2-200 मीटर महिला कैटेगरी के लिए उनका चयन किया गया है.
क्याकिंग और केनोइंग में आजमाया हाथ 8 साल की वापसी के बाद प्राची ने कैनोइंग और कयाकिंग में भाग्य आजमाया. वो ग्वालियर से भोपाल आयीं और 2018 में भोपाल के छोटे तालाब में प्रैक्टिस करना शुरू किया. तैराकी से जुड़े होने के कारण प्राची को प्रैक्टिस में ज्यादा वक्त नहीं लगा. और अगले ही साल 2019 में पहली नेशनल चैंपियनशिप में 1 गोल्ड 1 सिल्वर हासिल कर लिया. उसके बाद अगस्त 2019 में हंगरी में खेले गए पैरा ओलंपिक के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट कैनो इवेंट में वो 8वीं पोजीशन पर रहीं. प्राची का सफलता का सफर जारी रहा. उसके बाद सितंबर में टोक्यो में हुए T20 में 10th पोजिशन हासिल की. प्राची हंगरी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के आधार पर पैरा ओलम्पिक खेलने के लिए क्वालिफाई हुई हैं.