श्रीलंका की टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है. (Sri Lanka Cricket twitter)
बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मई से शुरू हो रही है. कोरोना के बीच सीरीज के सभी मुकाबले मीरपुर में खेले जाएंगे. श्रीलंका की टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है.
Training day 💪Taskin Ahmed is putting in the hard yards pic.twitter.com/lhtBr8ch0d
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 17, 2021
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के मैच में फिक्सिंग के आरोप को आईसीसी ने नकारा, कहा- सबूत विश्वसनीय नहींकुसल परेरा को मिली है कमान श्रीलंका ने दाैरे के लिए कुसल परेरा (Kusal Parera) को कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यू और लाहिरु थिरिमने जैसे सीनियर खिलाड़ी भी टीम से बाहर कर दिए गए हैं. 26 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. साल 2023 वर्ल्ड कप को देखते हुए श्रीलंकाई टीम ने ये फैसला लिया है. टी20 टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दसुन शनाका टीम के कप्तान बने हुए हैं. श्रीलंकाई वनडे टीम में कुछ नए चेहरों को भी जगह मिली है. चमिका करुणारत्ने, शिरन फर्नाण्डो, असिता फर्नाण्डो और बिनुरा फर्नाण्डो पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. दूसरी ओर एशेन बंडारा, दनुष्का गुणातिलका और वानेंदु हसारंगा की टीम में जगह बनी हुई है. इन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था. रमेश मेंडिस और लक्षन संदाकन भी टीम में बने हुए हैं.