Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुमार विश्वास ने विधायक मेंदोला का मैसेज देख प्लाज्मा की व्यवस्था करवाई।
काेराेना महामारी में कारगर मानी जाने वाली प्लाज्मा थैरेपी काे लेकर प्लाज्मा की मांग बढ़ती जा रही है। प्लाज्मा डाेनेट के लिए कई लोग आगे भी आ रहे हैं। प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास भी लगातार लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहे हैं। उनकी अपील पर उनके प्रशंसकों का एक बड़ा समूह प्लाज्मा देने के लिए आगे आ रहा है। उनसे इंदौर के एक बड़े नेता और विधायक रमेश मेंदोला ने भी सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी थी।
शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे के भाजपा नेता और विधायक रमेश मेन्दोला ने अपने सोशल मीडिया पर मैसेज कर प्लाज्मा के लिए मदद मांगी थी। उनके मैसेज के करीब एक घंटे बाद ही उनके मैसेज को कोट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा “रमेश भिया, डोनर और परिवार का बात करा दी है। थोड़ी देर में प्लाज़्मा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। महाकाल रक्षा करें। अंत में कुमार ने अपने द्वारा दिए गए नारे “लड़ेंगे_जीतेंगे” का हैशटैग भी लगाया था।
कुमार द्वारा मिली इस मदद पर मेंदोला ने आभार जताते हुए जवाब दिया, “हम जरूर जीतेंगे कविराज, कोई भी चाइनीज वायरस हमारे विश्वास, संकल्प और साहस से बड़ा नहीं है। हम मिलकर लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे।”
रमेश भिया, डोनर और परिवार का बात करा दी है।थोड़ी देर में प्लाज़्मा की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी! महाकाल रक्षा करें 🙏#लड़ेंगे_जीतेंगे 🇮🇳👍 https://t.co/42MIDT6tlR
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 14, 2021