खुला पिछली जिंदगी का राज: एक को छोड़ा, एक ने छोड़ दिया और अब तीसरे के चक्कर में गंवाई जान, विधायक के बंगले में लगाया फंदा

खुला पिछली जिंदगी का राज: एक को छोड़ा, एक ने छोड़ दिया और अब तीसरे के चक्कर में गंवाई जान, विधायक के बंगले में लगाया फंदा


  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala Followup Of Bhopal Suicide Case; Left One, One Left And Now Lost The Life Of The Third, The Noose Stuck In The MLA’s Bungalow

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अंबाला4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे बेटे आर्यन के साथ मृतक सोनिया। -फाइल फोटो

कमलनाथ की सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार के बंगले पर उनकी महिला मित्र ने फांसी लगा ली। हरियाणा के अंबाला से ताल्लुक रखती इस महिला की कहानी बड़ी दिलचस्प है। एक ओर वह बड़े ऊंचे ख्वाब रखती थी, वहीं निजी जिंदगी से भी संतुष्ट नहीं रही। परिचितों के मुताबिक पहले पति को छोड़कर उसने दूसरी शादी की थी, लेकिन कुछ दिन बाद वह रिश्ता भी टूट गया। हालांकि बेटे से बहुत प्यार करती थी।

मिली जानकारी के अनुसार 39 साल की सोनिया भारद्वाज नामक यह महिला अंबाला के बलदेव नगर इलाके के सेठी एन्क्लेव में अपनी मां के साथ रहती थी। भोपाल में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा में सेक्टर बी स्थित निजी आवास पर उसने सुसाइड कर लिया।

पढ़ें आत्महत्या की पूरी कहानी: कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार भोपाल में जल्द शादी करने वाले थे; मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई थी दोनों की मुलाकात

पति को छोड़ा, पर बेटे को नहीं, करा रही थी होल मैनेजमेंट

जांच-पड़ताल में पता चला है कि सोनिया और सिंघार की मुलाकात कुछ दिन पहले Shadi.com के जरिये दिल्ली में हुई थी। जल्द ही दोनों करने वाले थे शादी और अभी तक दबाब की कोई बात सामने नहीं आई है। वहीं दैनिक भास्कर अंबाला की टीम सेठी एन्क्लेव में सोनिया भारद्वाज के घर पहुंची। यहां वह अपनी मां के साथ रहती थी। घर में सिर्फ उसका भानजा (बहन का बेटा) दीपांशु ही मौजूद था। उसने बताया कि भोपाल से मौसी की मौत की खबर मिलने के बाद रात में ही वह अपनी नानी और मौसेरे भाई (सोनिया के बेटे) आर्यन को ट्रेन में चढ़ाकर आया है। आर्यन शिमला में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है, जिसे पति के साथ अनबन के बावजूद सोनिया खुद ही पढ़ा रही थी।

इमिग्रेशन की जॉब छोड़कर गई थी भोपाल मार्केटिंग में

परिचितों के मुताबिक बताया जाता है कि सोनिया ने पहले पहले पति संजीव को छोड़कर एक बंगाली से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद वह भी छोड़ भाग गया। दूसरी शादी टूटने के बाद सोनिया यहां लैक्मे में काम करती थी। कुछ महीने पहले इमिग्रेशन की जॉब छोड़कर भोपाल एक मार्केटिंग कंपनी में काम के सिलसिले में चली गई। अब सुनने में आया कि वह भोपाल में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार की महिला मित्र थी। परिवार के करीबियों के मुताबिक सोनिया को स्लिम-ट्रिम दिखने का जितना शौक था, वहीं वक बहुत बड़े ख्वाब रखती थी। सोनिया के साथ जिम करने वाले एक करीबी की मानें तो वह बेटे के साथ भी पैग शेयर कर लेती थी।

खबरें और भी हैं…



Source link