Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे सिंगोड़ी क्षेत्र के किसान
- किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत
छिन्दवाड़ा। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य इस वर्ष प्रारंभ से ही विवादों में रहा है। कोरोना संक्रमण काल के चलते अफसरों की मॉनिटरिंग का अभाव देखा गया।तो वही केन्द्रों में बारदाने की किल्लत और परिवहन में लेट लतीफी के चलते कई बार खरीदी कार्य प्रभावित हुआ।इतना ही नहीं केन्द्र प्रबंधको द्वारा अनाज खरीदी के नाम पर किसानों से जमकर अवैध वसूली करने की शिकायतें भी लगातार सामने आई है। कुछ ऐसी ही शिकायत बीते दिन सिंगोडी खरीदी केन्द्र क्रमांक दो की किसानों द्वारा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नाम की गई।शिकायत में किसानों ने बताया कि केन्द्र प्रभारी द्वारा गेहूं खरीदने के पूर्व किसानों से बोरी के लिए 15 रूपये वसूला जा रहा है।जबकि हम्माली के नाम पर 30 रूपये वसूल किया जा रहा है। जिन किसानों द्वारा यह राशि नहीं दी जा रही है,उनसे गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है।
किसानों का 20- 20 दिन बाद भी गेहूं खरीदी के लिए केन्द्रों में ही पड़ा है। इस बीच एसएमएस की तिथि निकलने पर पुन:एसएमएस करने के भी पैसे मांगे जा रहे है। जिससे किसान ठगी का शिकार हो रहा है।उन्होने बताया कि नोडल अधिकारी न होने की वजह से केन्द्र में मनमानी का दौर जारी है। किसानों ने जांच करउचित कार्यवाही की मांग की है।