ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर पीड़ित युवक से बात की.(File)
Bhopal. वीडियो वायरल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवक से फोन पर बात की और उसे हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. सिंधिया ने उस युवक से आयुष्मान कार्ड की डिटेल और उसकी दादी की पूरी डिटेल मोबाइल फोन पर मंगवाई और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और अस्पताल मैनेजमेंट से चर्चा की.

कांग्रेस ने शिवराज से पूछे सवाल कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछा. क्या आत्मीय लगाव है जो सरकार इस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट करते हुए सवाल किया. उन्होंने कहा व्यापम घोटाले से जुड़े चिरायु अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर में भी लूट-खसोट-गुंडागर्दी चालू है. कई मंत्रियो का इलाज करने वाला, सरकार की विशेष कृपा प्राप्त यह अस्पताल, सरकार के आदेश को कैसे हवा में उड़ा रहा है. मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
चिरायु अस्पताल में रुक्मणी बलवानी केस में संज्ञान लिया है. शनिवार शाम को योगेश की मां की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है अस्पताल ने बिना पैसे शव देने से इनकार कर दिया था. बडी मुश्किल से शव दिया था. इस मामले में कलेक्टर भोपाल का कहना है कि मामला गंभीर है, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर जो वीडियो चला है, उसकी जांच कराई जा रही है. इस मामले में आयोग ने कमिश्नर भोपाल संभाग, कलेक्टर और उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल से अगले एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. आयोग ने इन अधिकारियों से यह भी पूछा है कि अब तक चिरायु के मैनेजर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है.
2 मई का है वीडियो सोशल मीडिया पर चिरायु अस्पताल का जो वीडियो वायरल हुआ है वो इसी महिने की 2 तारीख का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो का दावा है कि हॉस्पिटल स्टाफ, डॉक्टर्स और मैनेजर ने कथित रूप से 3 लोगों को दौड़ा दौड़ा कर इसलिए पीटा क्योंकि मां की मौत के बाद घंटों तक नहीं बताया गया था. सवाल करने पर अस्पताल प्रबंधन ने ये सुलूक किया.